मैं दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज हूं और विराट कोहली मेरे बाद आते हैं: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज हूं और विराट कोहली मेरे बाद आते हैं: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

खुर्रम मंजूर ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

Khurram Manjoor and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Khurram Manjoor and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तानी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। खुर्रम मंजूर का मानना है कि वो विराट कोहली से बेहतर क्रिकेटर हैं।

नादिर अली के यूटयूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर खुर्रम मंजूर ने कहा, ‘मैं अपनी तुलना विराट से नहीं कर रहा हूं। वो इस समय वनडे फॉर्मेट में टॉप 10 बल्लेबाजों में हैं। लेकिन मैं विश्व का नंबर 1 खिलाड़ी हूं। मेरे बाद कोहली आते हैं। मेरे खेलने का तरीका उनसे काफी बेहतर है। वह 6 पारियों में 1 शतक जड़ते हैं, लेकिन मैं 5.68 पारियों में शतक जड़ देता हूं। मेरा लिस्ट ए क्रिकेट का प्रदर्शन भी उनसे काफी बेहतर है।’

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘पिछले 10 वर्षों में 53 के औसत के अनुसार मैं लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में दुनिया में पांचवे स्थान पर हूं। मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक भी बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद मुझे चयनकर्ताओं द्वारा नजरंदाज कर दिया जाता है और किसी ने आज तक मुझे इसका मुख्य कारण नहीं बताया है।’

बता दें, खुर्रम मंजूर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम की ओर से मात्र 7 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 33.71 के औसत और 62.93 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली भारत के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं।

उन्होंने वनडे प्रारूप में अभी तक कुल 46 शतक जड़ दिए हैं और वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। पहले स्थान में सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े थे।

मुझे आज तक नहीं पता कि आखिर क्यों मेरा चयन पाकिस्तान टीम में फिर से नहीं हुआ: खुर्रम मंजूर

खुर्रम मंजूर की मानें तो 2015 के बाद से उन्होंने सभी पाकिस्तानी ओपनरों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान घरेलू टी-20 क्रिकेट में भी उनके बल्लेबाजी काफी सराहनीय रही है लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें हमेशा नजरअंदाज किया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी की मानें तो उन्हें खुद नहीं पता कि आखिर क्यों उन्हें फिर से पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली।

खुर्रम मंजूर ने आगे कहा कि, ‘मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक जड़े हैं। 2015 के बाद से अभी तक जितने भी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम की ओपनिंग की मैं उन सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज हूं। नेशनल टी-20 में भी मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला भी। लेकिन इसके बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया और किसी ने आज तक मुझे इसका मुख्य कारण नहीं बताया।’

खुर्रम मंजूर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट और 3 टी-20 भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 817 रन और 11 रन बनाए हैं। मंजूर ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। विराट कोहली के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो वो खुर्रम से काफी ऊपर हैं।

close whatsapp