मेरे करियर को लेकर काफी गंदी राजनीति हुयीं है - उन्मुक्त चंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे करियर को लेकर काफी गंदी राजनीति हुयीं है – उन्मुक्त चंद

Unmukt Chand. (Photo by Anesh Debiky/Gallo Images/Getty Images)
Unmukt Chand. (Photo by Anesh Debiky/Gallo Images/Getty Images)

भारतीय अंडर 19 टीम को 2012 में अपनी कप्तानी में विश्वकप जिताने वाले दिल्ली टीम के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद के लिए ये समय करियर के लिहाज़ से काफी बुरा चल रहा है जिसमे उन्हें पहले दिल्ली की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था उसके बाद आईपीएल की नीलमी के दौरान इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को लेने में किसी भी टीम ने अपनी रूचि को नहीं दिखाया जिसका प्रमुख कारण उनका खराब फॉर्म भी था लेकिन उन्मुक्त का इस मामले में कुछ और ही मानना है.

मेरे साथ राजनीति हुयीं है

इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान पहले किसी भी टीम ने उन्मुक्त चंद को खरीदने में कोई भी रूचि नहीं दिखाई. पिछले सीजन में उन्मुक्त चंद मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था इसके बाद उन्हें आईपीएल की नीलामी से पहले हुयीं सैयद मुस्ताक अली टी-20 ट्राफी में दिल्ली की टीम से भी निकल दिया गया था जो उन्मुक्त के लिए बहुत बड़ा झटका था आईपीएल और उनके करियर को लेकर.

काफी निराशा हुयीं

उन्मुक्त चंद ने इन सभी बातों पैट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “दिल्ली की टीम से निकाले जाने पर जीवन में मुझे सबसे अधिक निराशा हुयीं थी मैं एक गंदी राजनीति का शिकार बन गया था. मैं 2 साल पहले मुंबई में जोनल टी-20 मैच खेल रहा था जब मुझे वनडे टीम से निकाले जाने की खबर मिली थी. कुछ महीने पहले मैं इंडिया ए की कप्तानी कर रहा था जिसमे मैंने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनायें थे साथ ही मैं पिछले सीजन में दिल्ली टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी भी था लेकिन इसके बावजूद मुझे टीम से निकाल दिया गया जिसने मुझे काफी चौका दिया.”

पैसे से अधिक खेलना जरुरी

पिछले आईपीएल सीजन में एक भी मैच नहीं खेलने पर उन्मुक्त चंद ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि “मुझे मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले साल रिटेन किया था लेकिन मुझे पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था जिसके बाद मैंने निर्णय लिए कि मुझे रिलीज कर दिया जाए ताकि मैं ऐसी टीम से खेल सकूँ जिससे मुझे खेलने का मौका मिल सके क्योंकी पैसे से अधिक खेलना जरुरी है ये काफी कठिन निर्णय था मेरे लिए क्योंकी मैंने एक खतरा मोलो लिया था, लेकिन अचानक से मुझे नीलामी के चार दिन पहले दिल्ली की टीम से भी बाहर कर दिया गया जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजी को सही सन्देश नहीं और इसी कारण मुझे किसी ने इस साल नीलामी के दौरान नहीं खरीदा.”

दूसरे स्टेट से खेलेंगे क्या

दिल्ली की टीम से बाहर निकाले जाने के बाद उन्मुक्त चंद से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वे अगले सीजन में किसी दूसरे स्टेट से खेलने के बारे में विचार कर रहे है तो इस पर उन्मुक्त चंद ने कहा कि “हाँ मैं इस बारे में विचार कर रहा हूँ क्योंकी इन सभी घटनाओं के बाद मुझे इस पर सोचने के लिए मजबूर होना पद रहा है क्योंकी इस समय मेरे लिए हालात अच्छे नही है मुझे अब इस बात का डर लग रहा है कि कहीं मुझे दिल्ली रणजी टीम से भी बाहर ना निकाल दिया जाएँ और मुझे इस मानसिक दबाव से जल्द ही निकलना है.”

close whatsapp