"भारत-इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया को मिलेगी हार"- जेम्स एंडरसन ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

“भारत-इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया को मिलेगी हार”- जेम्स एंडरसन ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर की भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल।

James Anderson (Photo Source: Getty Images)
James Anderson (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अनुमान लगाया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ेगा। एंडरसन इस बात से भी काफी प्रभावित हुए कि दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त वापसी की।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक प्रबल दावेदार के रूप में प्रवेश करेगी। भारतीय टीम इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। वहीं इंग्लैंड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत दर्ज करके आ रहा है। हालांकि उनके लिए भारत की परिस्थितियां घरेलू परिस्थितियों से काफी अलग हैं इसलिए यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

जेम्स एंडरसन ने बताया अपने चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए एंडरसन का मानना ​​है कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट होंगे। उन्होंने कहा “सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका होंगे। मुझे यह पसंद है कि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सीरीज में कैसे वापसी की।

उनकी बल्लेबाजी मजबूत है और गेंद के साथ उनके पास अच्छे विकल्प हैं पाकिस्तान भी करीब होगा और न्यूजीलैंड भी, लेकिन दोनों अगर बाहर होते हैं तो मैं कड़े फाइनल में इंग्लैंड को भारत को हराते हुए देख रहा हूं।”

बता दें कि, जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच रद्द हो गया था। वहीं जोस बटलर एन्ड कंपनी ने सोमवार को अपने अंतिम अभ्यास मैच में बांग्लादेश को मात दी। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो उनके दोनों अभ्यास मैच (इंग्लैंड और नीदरलैंड्स) बारिश वजह से रद्द हो गए। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा Bhuvneshwar Kumar का

close whatsapp