Ashes 2023: फैंस के बर्ताव पर बुरी तरह भड़के उस्मान ख्वाजा, कहा- मैं तो Complain करूंगा और बस.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: फैंस के बर्ताव पर बुरी तरह भड़के उस्मान ख्वाजा, कहा- मैं तो Complain करूंगा और बस….

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)
Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज इस वक्त 2-1 पर है, चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया वापसी करते हुए एक जीत से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज में फैंस के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उस्मान ख्वाजा को लगता है कि एशेज 2023 में खिलाड़ियों के प्रति फैंस के ओर से दुर्व्यवहार बहुत ज्यादा हो गया है।

मैं नहीं चाहूंगा कि मेरे बच्चे उसके आसपास रहें- उस्मान ख्वाजा

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो का विवादित रन आउट अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच के लिए जा रही थी। तभी MCC के कुछ सदस्य और उस्मान ख्वाजा के बीच बहस हो गई थी।

इस घटना में बचाव के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी बीच में आना पड़ा था। घटना के बाद MCC के कुछ सदस्यों को सस्पेंड भी कर दिया गया। लेकिन उस्मान ख्वाजा इंग्लिश फैंस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।

उस्मान ख्वाजा ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से अगर मैं क्रिकेट में आ रहा हूं, और इसे देख रहा हूं। तो मैं नहीं चाहूंगा कि मेरे बच्चे उसके आसपास रहें। अगर मैंने ऐसा देखा तो मैं 100 प्रतिशत शिकायत करूंगा या बस चला जाऊंगा। मुझे लगता है कुछ चीजें बहुत खराब हो सकती है। एजबेस्टन में वे ट्रैविस हेड को ऐसी बुला रहे थे। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप वास्तव में कहीं भी पब्लिक डोमेन में ऐसा कह सकते हैं।’

यह भी पढ़े- Ashes 2023: मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच से पहले उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर करियर के सबसे कठिन दौर को याद किया

उस्मान ख्वाजा ने आगे इस बात पर जोर दिया कि चाहे इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया ऐसा करना सही बात नहीं है। ‘अगर आप इंग्लैंड के लोगों से इस बारे में बात करते हैं तो वे कहते हैं कि जब वे ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वहां भी उनके साथ ऐसा होता है। मैं किसी भी तरह से इससे सहमत नहीं हूं, मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही बात है।’

close whatsapp