आखिर क्यों ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव से पहले उतारा गया, यह समझ नहीं आ रहा?: सलमान बट
सलमान बट ने भारतीय मैनेजमेंट पर यह सवाल उठाया है कि आखिर क्यों इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से ऊपर ऋषभ पंत को इस सीरीज में खिलाया गया।
अद्यतन - Dec 1, 2022 2:11 pm

हाल ही में संपन्न हुई 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 1-0 से मात दी। दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। जहां एक तरफ इस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर आलोचना हुई।
बता दें, काफी समय से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत का बल्ला इस दौरे में भी खामोश रहा। ना तो वो टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए और ना ही वनडे सीरीज में।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भारतीय मैनेजमेंट पर यह सवाल उठाया है कि आखिर क्यों इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से ऊपर ऋषभ पंत को इस सीरीज में खिलाया गया।
तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के बाद सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘पंत काफी आक्रमक बल्लेबाज है और वह खुलकर खेलते हैं लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। उन्हें और रन बनाने की बेहद जरूरत थी। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि उनको सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्यों भेजा गया।
आप एक आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज को उस बल्लेबाज से पहले उतार रहे हैं जो इस समय अपने शानदार फॉर्म में है और शानदार क्रिकेट खेल रहा है। इनफॉर्म बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने चाहिए। आप नंबर एक बल्लेबाज को आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज के बाद भेज रहे हैं जो सही नहीं है।’
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है: सलमान बट
सलमान बट की माने तो अगर आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज पहले आउट हो गया तो पूरा दारोमदार इनफॉर्म बल्लेबाज के ऊपर आ जाएगा और वो अपनी लय भी खो देगा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं समझ आ रहा कि आखिर चल क्या रहा है। ऐसा करने से इनफॉर्म बल्लेबाज के ऊपर भी काफी दबाव पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि आखिर यहां क्या हुआ लेकिन जो बल्लेबाज इस समय फॉर्म में है उसे ज्यादा से ज्यादा गेंदे खेलनी चाहिए।’
बता दें, पंत ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में 16 गेंदों में मात्र 10 रन बनाए थे। अब इस दौरे के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होना है। 4 दिसंबर से यह दौरा शुरू होगा जिसमें वनडे और टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।