अभी मुझे भारतीय टीम में खेलने के लिए और भी अधिक कड़ी मेहनत करने के साथ खुद को साबित करना होगा - रियान पराग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी मुझे भारतीय टीम में खेलने के लिए और भी अधिक कड़ी मेहनत करने के साथ खुद को साबित करना होगा – रियान पराग

मैं अपनी टीम को जब टूर्नामेंट में 6 से 7 मुकाबले जिता दूंगा तब बात बनेगी और मेरी योग्यता साबित होगी: रियान प्रयाग

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही पांच मैचों की टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इसी के साथ कई खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था उनको इस सीरीज में मौका दिया गया है। इसी के साथ धाकड़ बल्लेबाज रियान पराग का कहना है कि अभी वो भारतीय टीम में खेलने के योग्य नहीं हैं।

रियान पराग का IPL प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने अपना आखिर मुकाबला IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेला था। लेकिन उसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि फील्डिंग में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस साल सबसे ज्यादा कैच (17) पकड़े थे। हालांकि पराग का मानना है कि उनको बल्लेबाजी में और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अपनी टीम को कई मुकाबले जिताने होंगे।

स्पोर्ट्स तक में पराग ने कहा कि, ‘अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैंने टीम को एक-दो मुकाबले जिताए हैं लेकिन वो बहुत नहीं है। मैं अपनी टीम को जब टूर्नामेंट में 6 से 7 मुकाबले जिता दूंगा तब बात बनेगी और मेरी योग्यता साबित होगी। इस समय अगर मेरा नाम भारतीय टीम में आ भी जाता है तो भी मुझे अच्छा नहीं लगेगा। अभी मैं भारतीय टीम से खेलने के योग्य में नहीं हूं। जब मैं आने वाले सीजन में अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जिताकर दूंगा तब मुझे खुद पर भरोसा बढ़ेगा।

जिस तरह से मैंने IPL 2022 में बल्लेबाजी की थी उससे मैं खुश बिल्कुल भी नहीं था: रियान प्रयाग

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए रियान पराग ने मात्र 183 रन बनाए थे। हालांकि उनको ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वो एक फिनिशर की तरह खेलना चाहते थे।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी क्रम से काफी खुश था। जिस तरह से मैंने बल्लेबाजी की थी उससे मैं खुश नहीं था। मैंने खुद 6-7 बल्लेबाजी क्रम चुना था। अगर आप चारों तरफ देखते हैं तो इस क्रम में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम आता है जिन्होंने फिनिशर की भूमिका को बेहतरीन तरह से अदा किया है। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है और सीख रहा हूं और चाहता हूं कि आने वाले संस्करणों में वैसा ही प्रदर्शन कर सकूं।

close whatsapp