मैं किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी टीम को जिताने के लिए खेलता हूं: ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा अब तक IPL 2022 सीजन में 5 मुकाबले खेलने के बाद 154 रन बना चुके हैं।
अद्यतन - मई 5, 2022 2:35 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का मानना है कि अगर आपका दिमाग शांत होगा तो आप ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। बता दें शुरुआती कुछ मुकाबले बाहर बैठने के बाद गुजरात टाइटंस में साहा को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जो टीम के लिए सही साबित हुआ। दोनों ओपनरों ने टीम को कई मुकाबलों में सधी हुई शुरुआत दिलाई।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की घातक गेंदबाजी के खिलाफ साहा ने 38 गेंदों में 11 चौकें और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए थे। इस पारी की वजह से टीम ने हैदराबाद का 196 रन का लक्ष्य हासिल किया और टीम को 2 मुख्य पॉइंट्स भी दिलवाए। साहा ने 5 मुकाबलों में 154 रन बनाए हैं। शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद गिल का फॉर्म भी साधारण रहा है लेकिन साहा के आने के बाद टीम को ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों से सधी हुई शुरुआत मिली है।
मुझे लगता है कि अगर आपका दिमाग शांत है तो आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं: साहा
साहा ने कहा कि वो हमेशा चाहते हैं कि टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए और हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ऐसा ही किया। 20 ओवर में 196 रन बनाना काफी मुश्किल है और वो भी हैदराबाद के घातक गेंदबाजों के सामने। लेकिन साहा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि, मैं किसी को अपने खेल का सबूत नहीं देना चाहता, मैं सिर्फ टीम को जिताने के लिए खेलता हूं।
उन्होंने कहा कि, हमें पता था कि हम 200 के आसपास का स्कोर बनाने जा रहे हैं और मुझे सधी हुई शुरुआत देनी होगी। मैं टीम को जिताने में मदद कर पाया मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है। मैं किसी को दिखाने के लिए नहीं खेलता हूं। मैं बस यह चाहता हूं कि मेरे प्रदर्शन से टीम जीते।
मुझे लगता है कि जब आपका दिमाग शांत होता है तब आप ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। क्योंकि अगर आपको गेंदबाजों के प्लान के बारे में पता नहीं होगा तो आप उनको नहीं खेल पाएंगे और अपना विकेट गंवा बैठेंगे। हमेशा एक सोच के साथ मैदान पर उतरिए और फिर आप अपने प्रदर्शन में बदलाव देखेंगे।