हार्दिक पांड्या ने आंकड़े को लेकर दिया विवादित बयान

IPL 2024: ‘मैं शतक और अर्धशतक में विश्वास नहीं रखता, यह समय की बर्बादी है’- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आने वाले हैं।

Hardik Pandya. (Image Source: BCCI-IPL)
Hardik Pandya. (Image Source: BCCI-IPL)

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस सीजन वह मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे। गुजरात टाइटन्स के साथ दो शानदार साल बिताने के बाद, हार्दिक उस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं जहां से उन्होंने 2015 में अपनी आईपीएल जर्नी शुरू की थी।

एमआई में दोबारा शामिल होने के अलावा, वह रोहित शर्मा से कप्तानी भी संभाल रहे हैं। टखने की चोट के कारण बाहर होने के बावजूद, हार्दिक को हाल ही में पांच बार के चैंपियन के साथ अपनी जर्नी को लेकर बात करने का मौका मिला। इस बीच हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में अपने प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया।

मेरे लिए आंकड़े सिर्फ एक नंबर हैं- हार्दिक पांड्या

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में मुंबई इंडियंस के साथ सीधे जनता के साथ संवाद में हिस्सा लिया। इस दौरान हार्दिक से फैंस ने कई रोचक सवाल पूछे। इसी दौरान हार्दिक से आईपीएल में उनके कुल अर्धशतकों के बारे में एक सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लिए शतक और अर्धशतक सिर्फ एक नंबर हैं।

हार्दिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, “मैं 50 या 100 में विश्वास नहीं करता, मेरे लिए आंकड़े सिर्फ एक नंबर हैं और यह समय की बर्बादी है।” इस दौरान हार्दिक से आईपीएल में उनके पसंदीदा अर्धशतक के बारे में पूछा गया। भीड़ में से किसी ने चिल्लाकर कहा कि सुनाई नहीं दे रहा। जवाब में हार्दिक पांड्या बोले कि मुझे मेरी वह पारी पसंद नहीं है जहां हम हार गए थे। एक फैन ने हार्दिक की 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई 21 गेंद में 60 रन की पारी का जिक्रा किया, लेकिन पांड्या ने उसे भी खारिज कर दिया।

हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 123 मैच खेले हैं जिसमें 30.38 की औसत और 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक के नाम 53 विकेट भी हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या पांचों बार उस मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं जब वह टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

close whatsapp