मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है: दीपक चहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है: दीपक चहर

2022 साल में दीपक चहर ने भारत के लिए मात्र 15 मुकाबले खेले।

Deepak Chahar. (Photo by JEKESAI NJIKIZANA/AFP via Getty Images)
Deepak Chahar. (Photo by JEKESAI NJIKIZANA/AFP via Getty Images)

दीपक चहर को हमेशा से दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। यही नहीं वो नीचे आकर बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से वो अपनी जगह भारतीय टीम में नहीं बना पाए हैं।

2022 साल में दीपक चहर ने भारत के लिए मात्र 15 मुकाबले खेले। यही नहीं चोटिल होने की वजह से वो टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। स्ट्रेस फ्रैक्चर से रिकवर करने में चहर को काफी परेशानी हुई। हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय तेज गेंदबाज ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और IPL 2023 में वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें, दीपक चहर ने भारत के लिए जुलाई 2018 में डेब्यू किया था। हालांकि अभी तक उन्होंने टीम के लिए मात्र 13 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं।

दीपक चहर ने PTI को बताया कि, ‘मैं अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए पिछले 2 से 3 महीनों में काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से तैयार हूं और इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे दो बड़ी चोट लगी थी और इसी वजह से मैं महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाया था। आपको ऐसी चोट से ठीक होने में काफी महीने लगते हैं साथ ही गेंदबाजों को चोट से ठीक होने के बाद गेंदबाजी में भी काफी परेशानी होती है।’

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है कौन नहीं खेल रहा: दीपक चहर

चहर ने आकर कहा कि, ‘अगर मैं बल्लेबाज होता तो बहुत पहले से खेलना शुरू कर देता लेकिन जब आप तेज गेंदबाज होते हैं और आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है तो आपको वापस ट्रैक में आने में काफी परेशानी होती है।’

दीपक चहर को इस बात से कोई भी मतलब नहीं है कि उनके खिलाफ कौन हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ एक नियम पर बिताई है। मैं अपनी मर्जी से गेंदबाजी करता हूं। अगर मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी करूं तो मुझे रोकने वाला कोई नहीं है।

मैंने इसी नियम से अपने करियर की शुरुआत की थी। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है। मेरा सिर्फ यही लक्ष्य है कि पूरी तरह से फिट हो जाऊं और गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपना शत-प्रतिशत दूं।’

close whatsapp