'हमारे पास वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाजी अटैक है'- WTC फाइनल से पहले पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमारे पास वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाजी अटैक है’- WTC फाइनल से पहले पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।

Team India Sarandeep Singh (Photo Source: Twitter and Getty Images)
Team India Sarandeep Singh (Photo Source: Twitter and Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

टीम इंडिया आगामी WTC फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। इसी बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह का कहना है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार है। जिसके चलते टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल जीत ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है।

टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी फॉर्म में हैं- सरनदीप सिंह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आए। वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सरनदीप सिंह का कहना है कि मैनेजमेंट को शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए।

सरनदीप सिंह ने NDTV पर बात करते हुए कहा, ‘मैं शार्दुल की जगह उमेश को पहले रखूंगा क्योंकि उनके पास अतिरिक्त पेस भी है और वह पुरानी गेंद को रिवर्स करा सकते हैं। वह ओवल के मैदान में टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। भारत के सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जो अच्छा संकेत हैं, मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं देख पा रहा हूं, सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।’

सरनदीप सिंह ने आगे कहा, ‘हां इंग्लैंड की कंडिशन हमेशा चुनौतीपूर्ण रहती है और वे टी-20 से टेस्ट मोड में शिफ्ट होंगे। वहां का मौसम हमेशा बदलता रहता है टीम इंडिया को इसके अनुकूल रहना होगा। स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन हमारे पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी अटैक है। शुभमन एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने ज्यादा नहीं खेला है। लेकिन वह इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं।’

केएस भरत को विकेटकीपर के रोल में देखना चाहते हैं सरनदीप सिंह

WTC फाइनल के प्लेइंग 11 में विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा इसे लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं? लेकिन पूर्व चयनकर्ता इशान किशन की जगह केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में देखना चाहते हैं। सरनदीप सिंह का मानना है कि भरत एक अच्छे टेस्ट-विकेटकीपर है और उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए।

close whatsapp