'इसमें कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर....'- भुवी को लेकर वसीम जाफर की भविष्वाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इसमें कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर….’- भुवी को लेकर वसीम जाफर की भविष्वाणी

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I के दौरान जोस बटलर का विकेट लिया था।

Bhuvneshwar Kumar &  Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)
Bhuvneshwar Kumar & Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है। वसीम जाफर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भुवी के प्रदर्शन को देखकर काफी खुश नजर आए।

उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान और इन फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर को पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया था और तीन ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दूसरे T20I के दौरान भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

वसीम जाफर ने जमकर की भुवनेश्वर कुमार की तारीफ

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए जाफर ने कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंदबाज, जो गेंद को स्विंग करा सकता है, उसका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। खासतौर पर उस गेंद को, जिसे बाकि गेंदबाज स्विंग नहीं करा पा रहे हैं।”

44 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “भुवनेश्वर ऐसा प्रदर्शन तब से कर रहे हैं, जब से उन्होंने टीम में वापसी की है और उन्हें इतनी बढ़िया बल्लेबाजी लाइनअप के सामने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा है। मुझे कोई शक नहीं है कि वो T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। टीम में उनकी जगह निश्चित है।”

T20I क्रिकेट में उनके आंकड़ों के बारे में बात करें तो, भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए कुल 67 T20I मैच खेले हैं और 24.13 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में दो चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल भी लिया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बचे हुए मुकाबलों में भुवी किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp