भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन के जख्मों पर सुनील गावस्कर ने छिड़का नमक - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन के जख्मों पर सुनील गावस्कर ने छिड़का नमक

शिखर धवन ने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में खेला था।

Shikhar Dhawan and Sunil Gavaskar (Image Source: BCCI/Getty Images)
Shikhar Dhawan and Sunil Gavaskar (Image Source: BCCI/Getty Images)

भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए थे। जिसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए नहीं चुना गया। हालांकि, अनुभवी क्रिकेटर को उम्मीद होगी कि उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा, लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

आपको बता दें, 36-वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेला था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 68 T20I मैचों में 27.92 के औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं।

शिखर धवन के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने की संभावना नहीं हैं: सुनील गावस्कर

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने से साफ जाहिर हो रहा हैं कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की योजनाओं में शामिल नहीं है, और शायद सलामी बल्लेबाज  का T20I करियर भी खत्म हो गया है।

इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया में खेले वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल पाएगी। इसके अलावा, भारत के महान बल्लेबाज ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी पसंदीदा सलामी जोड़ी के रूप में चुना।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “मुझे नहीं लगता कि शिखर धवन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, और अगर इसकी संभावना होती, तो उनका नाम ऊपर उठता, उनकी चर्चा हो रही होती और वह हालिया T20I सीरीज में टीम का हिस्सा होते। बहुत सारे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गए हैं, और शिखर इस टीम का हिस्सा हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं उसे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं देख रहा हूं। अगर केएल राहुल फिट रहे, तो वह और रोहित शर्मा मेरे पसंदीदा सलामी बल्लेबाज होंगे।”

close whatsapp