इंग्लैंड के ‘बैज़बॉल’ क्रिकेट के लिए हमने तोड़ निकाल लिया है, अब बस टेस्ट सीरीज का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं: एडेन मार्करम
अभी तक बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टीम ने चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है।
अद्यतन - Aug 13, 2022 5:07 pm

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज एडेन मार्करम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में उनकी टीम अपने खुद के गेमप्लान पर टिकी रहेंगी और साथ ही उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम इंग्लैंड के ‘बैज़बॉल’ क्रिकेट के जाल में नहीं फसेगी।
बता दें, जबसे ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़े हैं तबसे उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनके आने से टीम को काफी सकारात्मक रिजल्ट भी मिल रहा है। अभी तक बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टीम ने चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। हालांकि उन्होंने यह चारों मुकाबले अपने ही घर में खेले हैं।
तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिनों का एक अभ्यास मुकाबला खेला था और इसमें उनको एक पारी और 56 रनों से हार मिली थी।
मार्करम ने इस अभ्यास मुकाबले की दूसरी पारी में 88* रन बनाए थे। न्यूज़24 के मुताबिक मार्करम ने कहा कि, ‘हम लोगों का क्रिकेट खेलने का एक अपना ही तरीका है और हम पिछले कुछ सालों से वैसे ही खेल रहे हैं। हमें बस वैसे ही क्रिकेट आगे भी खेलना है। इंग्लैंड अपने तरीके से क्रिकेट खेल रही है और अपने तरीके से। हम अपनी योजनाओं के तहत खेलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से हम पिछले कुछ समय से क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं वैसा ही क्रिकेट आगे भी खेलेंगे। हम उनकी तरह खेलकर उनके जाल में नहीं फंसना चाहेंगे।
पहले टेस्ट मुकाबले से पहले एडेन मार्करम ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कही ये बात
पहले टेस्ट मुकाबले से पहले एडेन मार्करम ने कहा कि, ‘इस दौरे के लिए हम जितनी तैयारियां कर सकते थे हमने कर ली है। मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि मैं ओपन करूंगा या नहीं। अगर मैं नहीं करता हूं तब भी हमारी टीम में ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी है जो इस मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे।
मैं शायद मिडिल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी कर सकता हूं लेकिन अभी मैं इसके लिए कुछ नहीं कह सकता। मुझे जो भी भूमिका दी जाएगी मैं उसको अच्छी साथ निभाऊंगा।