'GT नहीं कर पाई है हार्दिक पांड्या की भरपाई', न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘GT नहीं कर पाई है हार्दिक पांड्या की भरपाई’, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

निश्चित रूप से हार्दिक के जाने से गुजरात टाइंटस को नुकसान हुआ है

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया और इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया। निश्चित रूप से हार्दिक के जाने से गुजरात टाइंटस को नुकसान हुआ है, क्योंकि उनकी कप्तानी में ही टीम दो बार फाइनल में पहुंची और 2022 में  खिताब जीतने में कामयाब हुई।

वहीं 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की भरपाई करने की कोशिश की। उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई, स्पेंसर जॉनसन और शाहरुख खान जैसे ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में शामिल किया।

इस बीच पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने एक बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है। साइमन डूल (Simon Doull) के अनुसार, आईपीएल 2024 ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों पर 30.30 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च करने के बावजूद गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या के जाने से खाली हुई जगह को भरने में नाकाम रही है।

मुझे नहीं लगता उन्होंने हार्दिक की भरपाई कर ली- साइमन डूल

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पांड्या के जाने से जो कमी हुई है, उसे उन्होंने भर दिया है।’ डूल ने कहा कि, ‘लेकिन वे कार्तिक त्यागी के पास गए हैं, इसलिए उन्हें कुछ स्थानीय गेंदबाज मिल गए। जिसकी उन्हें जरूरत थी। विशेष रूप से उमेश यादव और कार्तिक त्यागी।’

साइमन डूल ने स्पेंसर जॉनसन को लेकर कहा कि, स्पेंसर जॉनसन मेरे लिए दिलचस्प थे। मैं उन्हें पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। टॉम मूडी उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं। वह जाहिर तौर पर द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स में मूडी के साथ थे।

बता दें कि गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी लाइन अप काफी तगड़ी नजर आ रही है। इसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, जोश लिटिल और स्पेंसर मौजूद है। वहीं स्पिनर्स में राशिद खान, नूर अहमद हैं। इसके अलावा अच्छे ऑलराउंडर्स भी उनके पास हैं।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए