टी-20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में क्या स्टीव स्मिथ को प्लेइंग XI में मिल पाएगा स्थान? जाने क्या कहा जॉर्ज बेली ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में क्या स्टीव स्मिथ को प्लेइंग XI में मिल पाएगा स्थान? जाने क्या कहा जॉर्ज बेली ने

ऑस्ट्रेलिया का ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का अभियान 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा।

geroger bailey and steve smith (pic source-twitter)
George Bailey and steve smith (pic source-twitter)

ऑस्ट्रेलिया का ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का अभियान 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा। बता दें, पिछले साल का टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच में खेला गया था। पिछले साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया रही थी और इस बार भी वो इस कप को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

हालांकि टीम के लिए इस समय चिंता का विषय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का फॉर्म है जो काफी समय से टी-20 क्रिकेट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में स्टीव स्मिथ को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जाएगा।

जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि सभी 15 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी भूमिका निभाने की बेहद जरूरत है लेकिन शुरुआती 11 में स्टीव को जगह नहीं मिलेगी। लेकिन हां जब भी उनकी जरूरत टीम को पड़ेगी वो प्लेइंग XI में जरूर शामिल होंगे।’

बता दें, भारत के खिलाफ उन्हीं के घर में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में ही 2-0 से मात दी। मेजबान को जल्द से जल्द अपनी लय पकड़नी होगी और लगातार मुकाबले जीतने होंगे।

मिचेल मार्श को लेकर भी जॉर्ज बेली ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता से मिचेल मार्श की गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टखने की चोट से शानदार तरीके से उबर रहे हैं लेकिन वो अभी अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं करेंगे।

बेली ने कहा कि, ‘वो काफी अच्छी तरह से उबर रहे हैं। हमारे लिए ऑलराउंडर भी काफी जरूरी है और उनकी वजह से ही टीम को मजबूती मिलती है। वो हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं लेकिन जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक हम उनसे गेंदबाजी नहीं करवाएंगे। हम सब भी यही दुआ कर रहे हैं कि मिचेल मार्श जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और मैदान पर फिर से गेंदबाजी करते हुए नजर आए।’

close whatsapp