'मैं जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता' ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर्स कप्तानी को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता’ ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर्स कप्तानी को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

एक तेज गेंदबाज के रूप में मेरे लिए यह काफी मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व तीनों ही प्रारूपों में किया जाए: पैट कमिंस

India v Australia - ODI Series: Game 5
Pat Cummins (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

हाल ही में आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर्स से संन्यास ले लिया जिसके अब यही सवाल उठ रहा है कि, फिंच की जगह आखिर किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। अभी तक तमाम खिलाड़ियों का नाम चर्चा में आ चुका है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के पास अभी भी 2 महीने हैं कप्तान को नियुक्त करने के लिए।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एरोन फिंच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी-20 क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे सकते हैं, हालांकि अभी तक इस बात पर कोई बयान नहीं आया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अब किसी अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी को ही कप्तानी का जिम्मा देगी।

टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इस दौड़ का हिस्सा हैं। डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी में किसी को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बस वार्नर के साथ यह समस्या है कि उनके ऊपर कप्तानी को लेकर लाइफटाइम बैन लगा हुआ है और वो टीम की कप्तानी कभी नहीं कर पाएंगे।

ये बैन उनके ऊपर 2018 में लगा था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में स्टीव स्मिथ का नाम भी सामने आया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि वो तीनों ही प्रारूपों में टीम की कप्तानी नहीं कर सकते हैं।

मैं टेस्ट में टीम की कप्तानी करके बहुत खुश हूं: पैट कमिंस

Kayo’s क्रिकेट लांच में पैट कमिंस ने कहा कि, ‘एक तेज गेंदबाज के रूप में मेरे लिए यह काफी मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व तीनों ही प्रारूपों में किया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर तेज गेंदबाज सभी मुकाबले खेलेगा तो उसे आराम नहीं मिल पाएगा।’

पैट कमिंस से आगे कहा कि, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। मैं टेस्ट में टीम की कप्तानी करके बहुत खुश हूं और जल्दबाजी में गलत फैसला नहीं लेना चाहता।’

टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी: डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि, ‘मेरी अभी तक किसी से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन दिन के आखिर में अगर मुझे कप्तान बनने का मौका मिलता है तो इससे ज्यादा सम्मान की बात और कुछ नहीं होगी। लेकिन अभी सामने बहुत चुनौतियां आने वाली हैं और मैं अभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से इस बारे में कोई भी बातचीत नहीं करना चाहता, मैं सिर्फ अपने खेल का लुफ्त उठाना चाहता हूं।’

डेविड ने आगे कहा कि, ‘इस समय टेस्ट टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हीं को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का भी कप्तान नियुक्त किया जाएगा।’

close whatsapp