'मुझे नहीं पता कि ये अटकलें कहां से आ रही हैं'- द हंड्रेड के बंद होने की अफवाहों को लेकर बोली Kate Cross - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे नहीं पता कि ये अटकलें कहां से आ रही हैं’- द हंड्रेड के बंद होने की अफवाहों को लेकर बोली Kate Cross

द हंड्रेड का तीसरा सीजन इस समय में इंग्लैंड में जारी है।

Kate Cross (Image Credit- Twitter)
Kate Cross (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के द हंड्रेड ने महिला क्रिकेट पर जितना प्रभाव डाला है उतना शायद ही किसी और टूर्नामेंट ने महिला क्रिकेट पर प्रभाव डाला हो। साल दर साल साल यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेटरों को उनके खेल को उच्च स्तर तक पहुंचाने में मदद करता हुआ आया है।

तो वहीं अब हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द हंड्रेड के फाॅर्मेट को बंद कर इसे टी-20 प्रारूप में बदलने पर विचार कर रहा है। दूसरी ओर द हंड्रेड के टूर्नामेंट के बंद होने की अफवाहों के बीच इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केट क्राॅस (Kate Cross) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Kate Cross ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि केट क्राॅस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- मैं इस समझ नहीं पा रही हूं कि ऐसी अटकलें कहां से आ रही हैं। ऐसा नहीं लगता है कि ये ईसीबी है, और स्काई (ह हंड्रेड का प्रसारणकर्ता) को भी इसके बारे में कुछ नहीं पता है। उन्होंने इसके प्रसारण के लिए मीडिया राइट्स खरीदे हैं।

केट क्राॅस ने आगे कहा- टूर्नामेंट के फैंस बढ़ें हैं और क्रिकेट बेहतर स्थिति में पहुंचा हैं। दुनिया भर में फैंस इस टूर्नामेंट के बढ़ें हैं, और टीमों का औसत स्कोर भी ऊपर जाने में कामयाब रहा है। इसने (महिला दं हंड्रेड) महिला क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसा लगता है कि जो लोग मैच देखने नहीं जाते हैं वे इसे पसंद नहीं करते हैं।

दूसरी ओर आपको द हंड्रेड टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 में शुरू किया था। टूर्नामेंट के दो सफल सीजन आयोजित हो चुके है, जबकि तीसरा सीजन जारी है। बता दें कि टूर्नामेंट कुल 8 पुरुष व महिला टीमें भाग लेती हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए