IND vs ENG: 'उसके लिए बुरा लग...'- इंग्लैंड के खिलाड़ी को नहीं मिला वीजा तो निराश हुए कप्तान Rohit Sharma - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘उसके लिए बुरा लग…’- इंग्लैंड के खिलाड़ी को नहीं मिला वीजा तो निराश हुए कप्तान Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।

Rohit Sharma Shoaib Bashir (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma Shoaib Bashir (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया हैदराबाद में जमकर तैयारियां करते हुए नजर आ रही है। 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी शोएब बशीर वीजा के चलते भारत नहीं आ पाए।

शोएब बशीर इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी है जिन्हें वीजा को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुद्दे को सुलझाने के लिए शोएब बशीर को अबू धाबी से लंदन वापस लौटना पड़ा। शोएब बशीर के वीजा मुद्दे को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है।

यह किसी के लिए भी आसान नहीं है- Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शोएब बशीर के वीजा मुद्दे को लेकर The Independent पर बात करते हुए कहा, ‘वह इस वक्त कैसा फील कर रहे होंगे मैं महसूस कर सकता हूं। दुर्भाग्य से मैं आपको इस बारे में अधिक जानकारी देने के लिए वीजा ऑफिस में नहीं बैठता हूं।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘लेकिन उम्मीद है कि वह इसे जल्दी सुलझा लेंगे। हमारे देश का आनंद ले सकते है और कुछ क्रिकेट भी खेल सकते हैं। यह किसी के लिए भी आसान नहीं है। यह हो सकता है कि हमारा कोई व्यक्ति इंग्लैंड आना चाहता हो और उसे मना कर दिया गया हो।’

केपटाउन की जीत अच्छी थी- रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, टीम को जीतने के लिए हर तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम अनबिटेबल है। हम ऐसा नहीं सोचना चाहते लेकिन पिछले लगभग एक दशक से हमारे पास जो भी पिछले रिकॉर्ड है वो इसकी गारंटी नहीं देते कि हम इस सीरीज में टॉप पर आएंगे।’

रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने आगे कहा, ‘हमें यह सीरीज जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा।  केपटाउन की जीत अच्छी थी लेकिन ये मैच हैदराबाद में हैं। यह अलग-अलग स्थितियां है। लेकिन हां उस जीत ने हमें आत्मविश्वास दिया और जिसे हम इस सीरीज में ले जा सकते हैं।’

 

close whatsapp