पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अश्विन को लेकर कहा, मुझे उनके लिए दुख होता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अश्विन को लेकर कहा, मुझे उनके लिए दुख होता है

अश्विन इस साल काफी शानदार फॉर्म में दिखे हैं, जिसमें उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखाया जिसमें यदि नॉटिंघम टेस्ट मैच के 5वें दिन बारिश की वजह से पूरा दिन खराब ना होता तो इस समय भारत सीरीज में 2-0  की बढ़त से आगे होता। लेकिन टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में जीत हासिल करते हुए फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। दूसरे मैच में जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 60 ओवरों के अंदर मेजबान टीम की पारी को समेटते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की उसकी तारीफ सभी कर रहे हैं।

हालांकि इन दोनों ही मैचों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिल सका जबकि टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। अश्विन जो इस साल काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे, उन्हें इंग्लैंड के हालात में अभी तक एक भी मैच इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

इसी पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और क्रिकेट विशेषज्ञ लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने एक बयान में अश्विन को लेकर दुख जताया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे अश्विन के लिए काफी बुरा लग रहा है। टीम से बाहर होना हर कोई नहीं पचा पाता है लेकिन मेरे हिसाब से उन्होंने ने इसे काफी अच्छी तरह से संभाला है। अश्विन को पता है कि टीम में आने के लिए क्या करना होता है।

टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल करना बिल्कुल अलग है

लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपने बयान में आगे कहा कि, टेस्ट मैचों में विकेट हासिल करना बिल्कुल ही अलग बात है। मुझे भरोसा है कि अश्विन जल्द ही टीम से खेलते हुए दिखेंगे। अभी काफी सारा क्रिकेट भारतीय टीम को आने वाले समय में खेलना है जिससे मुझे लगता है कि अश्विन उसमें काफी अहम भूमिका में रहने वाले हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान में 25 अगस्त से खेला जाएगा और ऐसी बेहद कम उम्मीद जताई जा रही है कि अश्विन को इस मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

close whatsapp