शिखर धवन ने बताई पंजाब के हारने का बड़ा कारण, कहा- हमें कमी खली क्योंकि हमारे पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन ने बताई पंजाब के हारने का बड़ा कारण, कहा- हमें कमी खली क्योंकि हमारे पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं

शिखर धवन ने कहा कि, मुझे लगता है हमारे पास ऑफ स्पिनर नहीं है।

Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 53 वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया।

बता दें कोलकाता की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रिंकू सिंह, आंद्रे रसल और नितीश राणा ने की। इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी की बदलौत KKR ने यह मुकबला अपने नाम कर लिया। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज नजर आए।

बता दें मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने कहा कि, अच्छा महसूस नहीं कर रहा। हम मैच हार गए यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल भरा विकेट था लेकिन उन्होंने अच्छा खेला। अर्शदीप का यह शानदार प्रयास था जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच से वापसी की है। उन्हें सारा श्रेय जाता है क्योंकि वह इस मुकाबले को अंत तक ले गए।

मुझे लगता है हमारे पास अच्छे ऑफ स्पिनर नहीं है- शिखर धवन 

शिखर धवन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे लगता है हमारे पास ऑफ स्पिनर नहीं है। जब बाएं हाथ के बल्लेबाज आते हैं तो हमारे पास एक छोर से लेग स्पिनर होता है और दूसरे छोर से हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर होता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम कुछ ज्यादा रन दे रहे हैं। इस विकेट में टर्न भी था।

अगर आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैच में पंजाब ने 5  में जीत दर्ज की है और 6 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पॉइंट्स टेबल में यह टीम सांतवें स्थान पर है। बता दें पंजाब किंग्स अपना अगला मुकाबला 13 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp