शेल्डन जैक्सन ने टीम इंडिया में चयन के लिए बार-बार इग्नोर किए जाने पर कहा- 'मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को...' - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेल्डन जैक्सन ने टीम इंडिया में चयन के लिए बार-बार इग्नोर किए जाने पर कहा- ‘मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को…’

शेल्डन जैक्सन जल्द फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक पूरा करेंगे।

Sheldon Jackson. (Photo Source: Instagram)
Sheldon Jackson. (Photo Source: Instagram)

Sheldon Jackson ने लिस्ट-ए क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए हैं, लेकिन वह एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। सिर्फ इतना ही नहीं, 36-वर्षीय बल्लेबाज को दिलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया।

जिसके बाद शेल्डन जैक्सन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह इन झटकों से हिम्मत नहीं हारने वाले हैं, बल्कि वह भारतीय दिग्गज एमएस धोनी और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से प्रेरणा लेकर खुद को आने वाले मौकों के लिए तैयार रखेंगे। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक अपने करियर के अंत में भी खुद को फिट रखते हैं, वे इन दोनों से प्रेरणा ले रहे हैं।

MS Dhoni और Dinesh Karthik से प्रेरित हो रहे हैं Sheldon Jackson

यहां पढ़िए: ‘मुझे पता था MS Dhoni युवराज सिंह से पहले आएंगे क्योंकि…’: Mutthiah Muralitharan ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

शेल्डन जैक्सन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा, “जब मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को देखता हूं तो प्रेरित होता हूं। मैंने कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन देखा है। मेरे करियर के इस स्टेज पर वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और मोटिवेशन हैं। जब जैक्सन से दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए वेस्ट जोन के स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिए चयनकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।

‘मैं किसी के चयन पर कमेंट नहीं करने वाला हूं’: Sheldon Jackson

जैक्सन ने कहा, ‘मैं किसी के चयन पर कमेंट नहीं करने वाला हूं, मैं सिर्फ अपने बारे में ही बात कर सकता हूं। मैं कभी भी किसी चयनकर्ता से यह नहीं पूछूंगा कि मुझे क्यों नहीं चुना गया’। इस बीच, शेल्डन जैक्सन ने कहा उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में अपने सभी अधूरे सपनों को हासिल कर लेंगे। सौराष्ट्र के क्रिकेटर ने यह भी कहा कि भले ही उनका रिकॉर्ड सीमित ओवरों के प्रारूप में उतना शानदार नहीं हो, लेकिन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अंत में कहा, “अगर मैं अच्छा क्रिकेटर नहीं होता, तो मैं करीब 50 के औसत के साथ 90+ मैच नहीं खेल पाता।” आपको बता दें, शेल्डन जैक्सन ने साल 2011 में सौराष्ट्र के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 20 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 6608 रन बनाए हैं। जैक्सन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 77 मैच खेले हैं, और 38.30 के बेहतरीन औसत से 2643 रन बनाए हैं।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp