IPL Auction में बेस प्राइस से दस गुना अधिक कीमत पर बिके विवरांत शर्मा ने इरफान पठान को लेकर सुनाया दिलचस्प किस्सा
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विवरांत ने इरफान पठान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2022 5:55 अपराह्न

23 दिसंबर को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए हुई नीलामी में जहां सैम करन, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों ने इतिहास रचा तो वहीं एक भारतीय क्रिकेटर ने भी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
बता दें कि कोच्चि में हुई इस नीलामी में साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने, जम्मू कश्मीर के लिए घेरलू क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी विवरांत शर्मा पर बड़ा दांव लगाया है। आईपीएल नीलामी में जहां विवरांत का बेस प्राइस 20 लाख रूपए था तो हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
दूसरी तरफ आईपीएल में अपना पहला काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले विवरांत शर्मा ने, पूर्व टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान से जुड़ी रणजी क्रिकेट के दौरान हुई एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। बता दें कि विवरांत शर्मा ने विजय हजारे ट्राॅफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेलकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
विवरांत के खेल की तारीफ कर चुके हैं इरफान
बता दें कि आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक विवरांत शर्मा ने इरफान पठान को लेकर CricketNext पर बड़ा बयान दिया है। विवरांत ने इरफान को लेकर कहा, मैंने रणजी ट्रॉफी के एक कैंप में हिस्सा लिया था तो वह जम्मू और कश्मीर की टीम से जुड़े हुए थे। उन्होंने मेरे खेल की काफी सराहना की और उन्होंने कहा कि मुझमें काफी क्षमता है।
मैंने उनके साथ काफी अच्छा समय बिताया है और उनसे काफी महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए हैं। विवरांत ने आगे कहा, हमारे में (मैं, उमरान और अब्दुल समद) काफी अच्छा बाॅन्ड है। क्योंकि अब हम एक साथ खेलने लगे हैं। इसलिए यह अच्छा लगता है कि मैं उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ शामिल हो जाऊंगा। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं।