भुवनेश्वर कुमार नितीश रेड्डी

“मुझे विश्वास हो गया कि वह हमारे लिए काम कर जाएंगे….”- भुवी की तारीफ बोला ये युवा गेंदबाज

RR के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए।

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH (Pic Source-X)

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 के 50वें गेम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जिताने वाले स्पैल के लिए अपने टीम के साथी अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की। SRH ने कुल 201 रन बनाने के बाद, टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 1 रन से जीत दिलाने में मदद की।

भुवनेश्वर कुमार को उनके शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 41 रन देकर तीन विकेट लिए और SRH को मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को भी आउट करके दो रन को डिफेंड किया। मैच के बाद रेड्डी ने कहा कि, उन्हें अंदाजा था कि भुवनेश्वर कुमार आखिरी ओवर में सफलतापूर्वक रन को डिफेंड कर लेंगे।

नितीश कुमार रेड्डी ने जमकर की भुवनेश्वर कुमार की तारीफ

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितीश रेड्डी ने कहा कि, “मैं देख रहा था कि कौन गेंदबाजी करेगा। जब मैंने देखा कि भुवनेश्वर गेंदबाजी करने जा रहा है, तो मुझे विश्वास हो गया कि वह हमारे लिए काम कर जाएंगे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऐसा कई बार किया था। मैंने नहीं सोचा था कि हम जीतेंगे, मैंने सोचा था कि या तो हम हारेंगे या बराबरी पर रहेंगे। लेकिन आखिरी गेंद पर विकेट मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई।”

इसके अलावा, नीतीश ने SRH लाइनअप में अपनी भूमिका पर विचार किया। युवा खिलाड़ी ने इस बारे में बात की कि कैसे टीम अपने हाल के मैचों में शुरुआती विकेट खो रही थी। हालांकि, वह 13वें या 14वें ओवर तक टिके रहने में सक्षम होने से हेनरिक क्लासेन को अपना नैचुरल गेम खेलने की आजादी मिली।

नितीश ने कहा कि, “पिछले दो मैचों से, हम जल्दी-जल्दी विकेट खो रहे हैं और मुझे जल्दी बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ा। मेरी भूमिका 13वें और 14वें ओवर तक खेलना है ताकि क्लासेन को खुलकर खेलने का लाइसेंस मिल जाए। इसका कोई मतलब नहीं है कि क्लासेन और समद जल्दी आ रहे हैं , लेकिन खुलकर स्कोर नहीं कर पा रहे।”

close whatsapp