पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचते ही क्रेडिट लेने पहुंच गए इमरान खान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचते ही क्रेडिट लेने पहुंच गए इमरान खान!

पाकिस्तान 13 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है।

Babar Azam and Imran Khan (Image Source: Getty Images)
Babar Azam and Imran Khan (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में असंभव को संभव कर दिखाया है, जिसमें कुछ भूमिका उनके भाग्य ने निभाई, तो वहीं टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म में वापस आने से वे आज टूर्नामेंट के पहले फाइनलिस्ट है।

पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में दो शुरूआती मुकाबलों – भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद सभी ने बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया था, लेकिन किश्मत को तो कुछ और मंजूर था। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया, क्योंकि इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जाने का सुनहरा अवसर मिला, और इसका फायदा बाबर की टीम ने उठाया।

इमरान खान ने बाबर आजम की तारीफों के बांधे पुल

जिसके बाद बाबर आजम ने शुरुआत संघर्ष के बाद अपने फॉर्म में वापसी की और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाने में मदद की। इस मैच के साथ बाबर के अलावा, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान ने भी अपने फॉर्म में वापसी की और अब वे 13 नवंबर को एमसीजी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है।

इस बीच, पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचते ही पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान क्रेडिट लेने पहुंच गए हैं। दरअसल, पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर और 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी को बाबर आजम को खेल के सभी प्रारूपों में कप्तान बनाने के लिए कहा था, जिसके नतीजे आज सभी के सामने है।

इमरान खान ने पियर्स मॉर्गन से बात करते हुए उनके ‘टॉक टीवी’ शो पर कहा: “जब मैं प्रधानमंत्री था और हमारा क्रिकेट खराब दौर से गुजर रहा था, तब मैंने क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से कहा आपको बाबर को कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि वह वर्ल्ड-क्लास क्रिकेटर है, जबकि तब मैंने उसे केवल एक या दो बार ही खेलते हुए देखा था।

वह एक असाधारण क्रिकेटर है, और मैंने ऐसी बहुमुखी प्रतिभा और सही तकनीक, इस तरह के स्ट्रोक प्ले खेलने वाला और ऐसे मिजाज वाला खिलाड़ी नहीं देखा है। वह बहुत ऊंचाइयों पर जाने वाला है। बाबर को कप्तान बनाना सही फैसला था, क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका कप्तान वर्ल्ड-क्लास हो, ताकि सभी उसका सम्मान करे और वह आदेश दे सके और सभी उसका पालन कर सके।”

close whatsapp