संजू सैमसन रोहित शर्मा

“वो पहले या दूसरे इंसान थे जो मेरे पास आए और बात की”- रोहित के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर संजू

संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में मौका नहीं मिलता है।

Rohit Sharma & Sanju Samson (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma & Sanju Samson (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं पक्की नहीं कर पाए थे। उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया। इसी बीच हाल ही में संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर बात की है।

संजू सैमसन ने कहा कि, रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। संजू सैमसन ने यह भी कहा कि रोहित ने मजाक करते हुए बहुत अधिक सिक्स मारने की शिकायत की। संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजू सैमसन ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है

एक यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि, “रोहित शर्मा पहले या दूसरे इंसान थे जो मेरे पास आए और बात की। उन्होने मुझसे कहा, अरे संजू वाह। आपने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत अधिक सिक्स मारे। आप वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।”

संजू ने कहा, लोग मुझे सबसे अप्रत्याशित क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं वर्तमान में जहां तक पहुंच गया हूं, यह जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक है। बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन तब से वह भारत के लिए सिर्फ 13 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं। सैमसन ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।

संजू सैमसन को इस साल हुए एशिया कप में ही नहीं बल्कि एशियन गेम्स में भी तरजीह नहीं दी गई। कयास लगाए जा रहे थे कि संजू यदि एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं तो वे वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार होंगे. लेकिन बीसीसीआई ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर उन्हें वर्ल्ड कप में चुना।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: “Use and throw और यही उनकी विशेषता रही है”- हार्दिक की ट्रेडिंग वाले खबरों पर इरफान पठान का ट्वीट

close whatsapp