सौरव गांगुली ने की अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ, कहा- वह WTC फाइनल में धमाल करने वाले हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौरव गांगुली ने की अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ, कहा- वह WTC फाइनल में धमाल करने वाले हैं

सौरव गांगुली ने कहा कि, अजिंक्य रहाणे WTC फाइनल में धमाल करने वाले हैं।

Ajinkya Rahane And Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Ajinkya Rahane And Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वहीं उनकी बेहतरीन पारी को देखडिया में भीते हुए टीम इं जगह दी गई है। दरअसल वह इस साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें अजिंक्य रहाणे के शानदार कमबैक पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी और उनकी काफी सराह। इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली का भी नाम शामिल है। बता दें उन्होंने हाल ही में अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की और कहा कि वह WTC फाइनल में धमाल करने वाले हैं।

वह हमेशा टीम इंडिया के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं- सौरव गांगुली 

दरअसल सौरव गांगुली ने कहा कि, मुझे वह हमेशा से ही पसंद है। वह हमेशा टीम इंडिया के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। दरअसल अवसर रोज नहीं मिलते हैं और अगर उन्हें WTC फाइनल के दौरान टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिलता है तो वे इसका पूरा फायदा जरूर उठाने वाले हैं। इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

इसके साथ ही गांगुली ने केएल राहुल की इंजरी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, चोट के कारण उन्हें आईपीएल के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर होना पड़ा।  हालांकि सिर्फ फिजियो ही यह बता सकते हैं कि चोट की स्थिति कैसी है। हालांकि चोटें खेल का ही हिस्सा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ये लड़के पूरे साल खेलते रहते हैं इसलिए चोटें तो लगेंगी। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं सौरव गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, पिछले पांच मैच में हमने तीन में जीत हासिल की है और अभी हमें पांच मैच और खेलने हैं, हो सकता है कि हम पांचों मैच जीतें।

close whatsapp