'मैं बड़े रिकॉर्ड के करीब था लेकिन उसने सब खराब..'- कोहली की इस हरकत पर आगबबूला हुए थे वीरेंद्र सहवाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं बड़े रिकॉर्ड के करीब था लेकिन उसने सब खराब..’- कोहली की इस हरकत पर आगबबूला हुए थे वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, वहीं 251 वनडे मैचों में 96 विकेट लिए हैं।

Virender Sehwag Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी। वीरेंद्र सहवाग जिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे उसको लेकर गेंदबाज के बीच हमेशा डर बना हुआ रहता था। बल्लेबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर वीरेंद्र सहवाग गेंदबाजी में भी अपना योगदान देते थे।

इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में अपनी गेंदबाजी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। दरअसल एक मैच में उनके स्पेल के दौरान उस वक्त युवा रहे विराट कोहली ने कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग मैदान पर आगबबूला हो गए थे।

मैं मैदान में बहुत ज्यादा गुस्सा हुआ था- वीरेंद्र सहवाग

गेंदबाजी के दौरान घटी उस घटना को याद करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह उस वक्त इतना ज्यादा गुस्सा हुए थे जितना वह अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी ना हो पाने पर नहीं हुए थे। विराट कोहली के कैच छोड़ने के बाद वीरेंद्र सहवाग कोहली पर जोर से चिल्ला उठे थे।

वीरेंद्र सहवाग ने यूट्यूबर रनवीर अलाहाबादिया के चैनल पर बात करते हुए बताया, ‘जब विराट कोहली ने कैच ड्रॉप कर दिया था, मैं उस वक्त बहुत निराश हुआ था। मैं उस वक्त गेंदबाजी के लिहाज से अपने करियर में बड़ा माइलस्टोन हासिल करने वाला था लेकिन विराट कोहली ने सब खराब कर दिया। मैं उस वक्त बहुत ज्यादा गुस्सा हुआ था, जो मेरे ट्रिपल सेंचुरी मिस करने से भी कहीं ज्यादा थी। मैंने उनसे कहा था कि कम ऑन मैन तुम यह पकड़ सकते थे।’

इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े-बड़े दिग्गजों को आउट कर चुके हैं सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा,  ‘मैंने अपनी गेंदबाजी से कुछ बड़े बल्लेबाजों को निशाना बनाया है जिनमें रिकी पोंटिंग, हेडन, हसी, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, दिलशान और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शामिल हैं। एक बार मैंने पर्थ के मैदान पर एडम ग्रिलकिस्ट को भी आउट किया था।’

वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए। जिसमें उनके नाम एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इसी के साथ सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 96 विकेट लिए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 4/6 रहा।

close whatsapp