इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क ने दिया अजीबोगरीब बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क ने दिया अजीबोगरीब बयान 

16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज

Mitchell Starc
Mitchell Starc. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर वह किसी टीम में फिट नहीं बैठते हैं तो वे बाहर होने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे इसके लिए अपना खेल नहीं बदलेंगे। गौरतलब है कि स्टार्क पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बड़े मिच विनर बने हुए हैं।

तो वहीं स्टार्क की इसी काबिलियत का फायदा ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज में उठाना चाहेगा, जो 16 जून से शुरू हो रही है। बता दें कि साल 2019 एशेज सीरीज के दौरान उस समय के कोच जस्टिन लैंगर ने स्टार्क को इस वजह से बाहर किया था कि वह जोस हेडलवुड की अपेक्षा रन गति को कम कंट्रोल करते हैं।

मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज शुरू होने से पहले मिचेल स्टार्क ने द एज के एक कोट के अनुसार कहा- मैंने टीम में फिट होने के लिए अपने खेल को बदलना नहीं सीखा है। अगर मैं परिस्थितियों या मैच-अप के कारण प्लेइंग इलेवन में नहीं हूं, तो ठीक है, लेकिन मेरे पास एक ऐसा कौशल है जो हमारे पूरे गेंदबाजी क्रम के लिए शानदार है।

स्टार्क ने आगे कहा- मैं कभी भी स्काॅट और पैट कमिंस की तरह गेंदबाजी नहीं कर सकता है। मुझे क्यों चीजों की बदलने की जरूरत है, जिसके बाद मैं प्लेइंग इलेवन में फिट हो सकूं। मेरा मतलब है कि अगर में प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठता तो कोई बात नहीं, यह ठीक है।

लेकिन एक बात तो हैं मैंने अपने अतीत से बहुत कुछ सीखा है। क्योंकि मैं प्लेइंग इलेवन में नहीं था, इसलिए मैंने एक किफायती गेंदबाज बनने की कोशिश की और लगातार एक जगह पर गेंद को हिट किया। मैं वो नहीं हूं।

close whatsapp