सुरेश रैना ने एमएस धोनी के गुस्से को लेकर दिया बड़ा बयान

“उस दिन उन्होंने हेलमेट पटक दिया था”- एमएस धोनी के गुस्से को लेकर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

इस सीजन एमएस धोनी ने अब तक की है शानदार बल्लेबाजी।

MS Dhoni & Suresh Raina (Photo Source: BCCI/IPL/X)
MS Dhoni & Suresh Raina (Photo Source: BCCI/IPL/X)

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने शांत और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, यही वजह है कि फैंस ने उन्हें कैप्टन कूल का दर्जा दिया है। इसी बीच एमएस धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने उस मौके को याद किया जब धोनी ने गुस्से में अपना आपा खो दिया था, एमएस का वो अवतार पहले कभी किसी ने भी नहीं देखा था।

यह घटना 2014 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के दौरान हुई थी, जब चेन्नई को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स (जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था) के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, रैना (25 गेंदों में 87 रन) और धोनी (31 गेंदों में 42 रन) की शानदार पारी के बावजूद, सीएसके 24 रनों से मैच हार गई थी।

एमएस धोनी के गुस्से को लेकर सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में रैना ने मैच के बाद सीएसके ड्रेसिंग रूम में हुई घटनाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि, “मैंने धोनी को कभी इतने गुस्से में नहीं देखा। उन्होंने उस मैच के बाद अपना गुस्सा जाहिर कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हम रन नहीं बनाते, हम ये नहीं करते, वो नहीं करते।’ उन्होंने अपने पैड और हेलमेट ड्रेसिंग रूम में फेंक दिए।”

रैना ने बताया कि उस मैच में हार के बाद एमएस धोनी काफी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। धोनी को इस बात पर नाराजगी थी कि हम जीता हुए मैच हार गए। वह गुस्से में था क्योंकि हम वह मैच हार गए जो हमें नहीं हारना चाहिए था। नहीं तो हम उस साल भी आईपीएल जीत जाते।

रैना ने खुद उस मैच में सीएसके को उस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और केवल 25 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और 12 चौके शामिल थे। उनकी वह पारी आज भी आईपीएल के इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक मानी जाती है।

close whatsapp