Ravi Shastri ने हैदराबादी बिरयानी को लेकर Babar Azam से पूछ लिया सवाल, खिलाड़ी ने कहा, मैं 100 बार बोल चुका हूं कि.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ravi Shastri ने हैदराबादी बिरयानी को लेकर Babar Azam से पूछ लिया सवाल, खिलाड़ी ने कहा, मैं 100 बार बोल चुका हूं कि….

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा।

Babar Azam Ravi Shastri (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam Ravi Shastri (Photo Source: X/Twitter)

Babar Azam and Ravi Shastri: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का भारत दौरा करने का सफर आसान नहीं था। काफी मुश्किलों और काफी चर्चों के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंची है। भारत द्वारा भी पाकिस्तानी टीम की खातिरदारी करने में कोई कमी नहीं रखी गई है।

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सभी टीमों के कप्तान शामिल थे। इसी दौरान कार्यक्रम को होस्ट कर रहे क्रिकेट कमेंटटेटर रवि शास्त्री ने  बाबर आजम (Babar Azam) से हैदराबादी बिरयानी को लेकर सवाल पूछा, जिसका बाबर ने मजेदार जवाब दिया है।

रवि शास्त्री को Babar Azam ने दिया यह जवाब

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले आयोजित हुए कार्यक्रम में बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत द्वारा दी जा रही Hospitality की जमकर तारीफ की है। बाबर आजम का कहना था कि उन्हें घर जैसा ही महसूस हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री ने बाबर आजम से पूछा कि, बाबर बिरयानी कैसी थी..?

जिसका जवाब देते हुए बाबर आजम (Babar Azam)ने कहा, ‘मैं पहले ही 100 बार बता चुका हूं, यह अच्छा था। मैंने सुना था कि हैदराबादी बिरयानी अच्छी है, और यह हमें भी बहुत पसंद आया।’ वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम दो वॉर्मअप मैच हैदराबाद में खेलते हुए नजर आई है। दोनों मैचों में टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल तो दिखाया, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी।

भारत के मैदान में जमकर बोल रहा है बाबर आजम का बल्ला

पाकिस्तान का पहला वॉर्मअप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम (Babar Azam) ने 84 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली थी। वहीं फिर दूसरे वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने 59 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़े- World Cup 2023: भारत के असली मसालों का स्वाद नहीं झेल पा रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, दे रहे हैं उल्टे-सीधे बयान!

पाकिस्तानी टीम उम्मीद कर रही होगी कि वो वर्ल्ड कप के मंच पर भी यही फॉर्म बरकरार रखें। आपको बता दें बाबर आजम (Babar Azam) इस वक्त आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी है।

close whatsapp