खेल भावना को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा मुझे अपने तरीके से खेलने का पूरा अधिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

खेल भावना को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा मुझे अपने तरीके से खेलने का पूरा अधिकार

सभी खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलना चाहिए: अश्विन

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अतिरिक्त रन लेने के फैसले पर पूरा क्रिकेट जगत एक-दूसरे से बंटा हुआ दिख रहा है। मैच के दौरान जब KKR के फील्डर के हाथों थ्रो गलत दिशा में जाने के बाद अश्विन और पंत ने अतिरिक्त रन चुराने की कोशिश की थी जिसे लेकर अब क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी राय देते हुए दिख रहे हैं।

कुछ क्रिकेटर अश्विन के पक्ष में खड़े थे वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी उनके इस विचार के खिलाफ थे। अश्विन ने अब इस मुद्दे को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर खुलकर बात की है। एक वीडियो पोस्ट करते हुए अश्विन ने कहा है कि सभी खिलाड़ियों को नियम तोड़े बिना अपने तरीके से खेलने का अधिकार है, इसलिए इस तरह से उनकी नैतिकता का आंकलन करना गलत होगा।

खेल भावना को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने वीडियो में क्या कहा?

अश्विन ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि “मुझे खुद के प्रति सच्चा होना जरूरी है। मुझे यह तय करने का अधिकार है कि मैं कैसे खेलना चाहता हूं। दूसरे लोग मुझे और मेरे खेल को जज नहीं कर सकते। खेल भावना उस समय स्थापित हुई जब शौकिया और पेशेवर क्रिकेट प्रारूप तय नहीं किए गए थे।”

अश्विन ने दूसरे देशों का उदहारण देते हुए कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में लोगों को शुरुआत से ही अलग तरह से पाला जाता है। मान लीजिए एक इंग्लिश खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया जाता है और कोई खिलाड़ी एक निजी कारण देता है और अनुबंध से बाहर निकलता है, तब भी उसे कॉन्ट्रैक्ट का पैसा प्राप्त होगा। जबकि भारत में ऐसा नहीं है, भारत में सप्लाई और डिमांड की मांग बहुत है। अगर कोई इस तरह के विकल्प का फैसला करता है, तो उसका जीवन बदल सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह अब प्रोफेशनल खेल है – मेरा मुद्दा यह है कि आप तय करें कि आपको कैसे खेलना चाहिए, और मैं अपना करूंगा। मैं यहां किसी नियम का बचाव नहीं करना चाहता और यही मेरी जिंदगी है। आपको किसी और की पसंद के अनुसार जीने की जरूरत नहीं है। मैंने चोरी या झूठ नहीं बोला है। मैं तो बस अपना खेलने का काम कर रहा हूं।”

close whatsapp