न्यूजीलैंड में T20I सीरीज जीतते ही हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंस पहुंचा सातवें आसमान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड में T20I सीरीज जीतते ही हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंस पहुंचा सातवें आसमान पर

हार्दिक पांड्या शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलने के विचार से सहमत है।

Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)

भारत ने बारिश से प्रभावित तीसरा और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच डीएलएस पद्धति से टाई होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से तीन मैचों की T20I सीरीज जीती। यह हार्दिक पांड्या की बतौर टीम इंडिया कप्तान दूसरी T20I सीरीज जीत थी, इससे पहले उन्होंने आयरलैंड में T20I सीरीज जीती थी।

इस बीच, न्यूजीलैंड बनाम भारत T20I सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया, जिनमें सबसे चर्चित नाम शुभमन गिल और संजू सैमसन का है, जिसे लेकर हार्दिक पांड्या ने बेहद सटीक जवाब देते हुए कहा कि वे स्थिति के अनुसार चलेंगे, उन्हें बाहरी लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता।

इसके अलावा, भारत के स्टैंड-इन कप्तान ने अपनी कप्तानी के तरीके के बारे में कहा वह अपने खिलाड़ियों को आजादी देने में विश्वास रखते हैं, और उन्होंने न्यूजीलैंड में T20I सीरीज के दौरान वही किया। पंड्या ने यह भी कहा कि वह शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलने के विचार से सहमत है।

हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंस सिर चढ़कर बोल रहा है

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा: “ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने खिलाड़ियों को आजादी देने की पूरी कोशिश की है ताकि वे मैदान में जाकर खुद को बेझिझक एक्सप्रेस कर सकें। जो भी क्रिकेटर न्यूजीलैंड दौरे पर आए हैं, उन्होंने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी यही विचारधारा थी, और उन्हें अपना खेल खेलने की पूरी आजादी थी।

मुझे लगता है कि लोग केवल उन्ही चीजों पर प्रकाश डाल रहे हैं, बाते कर रहे हैं, जो हम कर नहीं पाए। लेकिन आगे जाकर हम एक ही मानसिकता के साथ नहीं खेलेंगे। सभी को एक मैसेज दिया जाएगा- जाइए मैदान में निडर होकर पूरी आजादी के साथ खेले, अपने खेल का आनंद ले, और अगर आपको पहली गेंद से सही हिट करने का मन करता है, तो बस हिट करें। खिलाड़ियों को कप्तान, कोच और टीम प्रबंधन का पूरा सपोर्ट होगा और उन्हें उनका खेल खेलने के लिए पूरी तरह से सपोर्ट किया जाएगा।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर हार्दिक पांड्या ने कहा: “सबसे पहली बात तो बाहर क्या बोला जा रहा है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। यह मेरी टीम है, जो मुझे और कोच को सही लगेगा, हम उसी के अनुसार चलेंगे। सबको मौका मिलेगा, पूरा मिलेगा, और जब मिलेगा तब उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे। यह सीरीज छोटी थी इसलिए सभी को मौका मिला पाना संभव नहीं हो पाया।”

close whatsapp