IPL 2022: मैदान में उतरने से पहले ही जोस बटलर के नाम से कांप रही है गुजरात टाइटन्स! देखिए कैसे
राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने जोस बटलर को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए हैं।
अद्यतन - May 24, 2022 12:17 pm

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से इस समय भले ही रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन उनका डर और दबदबा विरोधी टीमों के बीच बना हुआ है। 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर से पहले राहुल तेवतिया ने जोस बटलर को लेकर अपना और नई टीम का डर जगजाहिर किया है।
आपको बता दें, जोस बटलर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 629 रन बनाए, लेकिन फिर अचानक से उनके आंकड़े गिरने लगे, जिसने न केवल राजस्थान रॉयल्स (RR) की चिंताएं बढ़ी, बल्कि फैंस और स्वयं सलामी बल्लेबाज भी अपने हालिया फॉर्म से निराश हो उठे। वह अपनी आखिरी तीन पारियों में केवल 2, 2 और 7 रन ही बना सके।
जोस बटलर का डर गुजरात खेमें में बना हुआ है
इस बीच, क्वालीफायर से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) के क्रिकेटरों राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के अपने पूर्व साथी जोस बटलर को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए हैं।
गुजरात टाइटन्स (GT) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में राहुल तेवतिया ने कहा जोस बटलर मैदान के बाहर जितना शांत है, वह मैदान पर बल्ले के साथ उतना ही आक्रामक भी है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह ऑरेंज कैप का विजेता बना रहे, लेकिन वह क्वालीफायर में हमारे खिलाफ बल्ले के साथ शांत रहे, रन न बनाए।
वहीं डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के बयान का समर्थन करते हुए कहा: “जोस बटलर काफी मजबूत खिलाड़ी है। उन्होंने इस सीजन में अविश्वसनीय बल्लेबाजी की है।”
इस बीच संजू सैमसन की तारीफ करते हुए डेविड मिलर ने कहा राजस्थान रॉयल्स (RR) के वर्तमान कप्तान एक बहुत ही अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी है, और उन्हें इस सीजन में एक संतुलित टीम मिली है।
वहीं राहुल तेवतिया ने कहा राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ मेरे करियर की असली शुरुआत हुई। संजू सैमसन एक शानदार कप्तान रहे हैं, और मैं पहले क्वालीफायर में उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं।
यहां देखिए वीडियो –
Crossing over to Gujarat from Rajasthan, these Titans know the opposition pretty well 😁
No trade secrets in this 🎥, but lots of reminiscing and excitement before #GTvRR 🙌@DavidMillerSA12 @VarunAaron@rahultewatia02 #SeasonOfFirsts #AavaDe pic.twitter.com/UAjVrDuMNG
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 23, 2022