'अब तो मेरे स्ट्राइक रेट से खुश होंगे'- जब बीच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शिखर धवन ने कर दी हर्षा भोगले की बोलती बंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अब तो मेरे स्ट्राइक रेट से खुश होंगे’- जब बीच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शिखर धवन ने कर दी हर्षा भोगले की बोलती बंद

हैदराबाद के खिलाफ मैच में शिखर धवन ने खेली 99 रनों की नाबाद पारी।

Shikhar Dhawan And Harsha Bhogle (Photo Source: Twitter)
Shikhar Dhawan And Harsha Bhogle (Photo Source: Twitter)

रविवार 09 अप्रैल को आईपीएल 2023 में मुकाबला खेला गया सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आईपीएल 2023 में हैदराबाद की टीम ने अपनी जीत का खाता भी खोला। वहीं दो मैच जीतने के बाद पंजाब को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

बता दें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 143 रन पर ही रोक दिया। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मयंक मारकंडे ने लिया। उन्होंने 4 विकेट चटकाए और वहीं उमरान मलिक ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं पंजाब किंग्स की ओर से सबसे अच्छी पारी कप्तान शिखर धवन ने खेला। धवन ने 66 गेंद पर 99 रन की पारी खेली और शतक बनाने से चूक गए।

वहीं मैच के बाद प्रेजेंटेशन सरेमोनी में शिखर धवन ने हर्षा भोगले के दिए गए एक बयान पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा। दरअसल कुछ दिन पहले ही हर्षा भोगले ने शिखर धवन के स्ट्राइक रेट को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, शिखर धवन को तेजी से रन बनाना चाहिए। सवाल यह है कि इस तरह की परिस्थितियों में क्या आपको एक छोर पर टिक्कर बल्लेबाजी करने की वाकई जरूरत है? आप बाद में भी अपने स्ट्राइक रेट को बाद में बढ़ा सकते हैं लेकिन शुरुआत में 30 गेंद पर 30 रन वाकई निराश कर देने वाला है।

मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच के आखिरी में मैं यहां तक पहुंच पाउंगा- शिखर धवन

वहीं प्रेजेंटेशन सरेमोनी में जब हर्षा भोगले ने शिखर धवन से उनकी पारी के बारे में पूछा तो शिखर धवन ने कहा कि, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच के आखिरी में मैं यहां तक पहुंच पाउंगा। मैं बस परिस्थिति के हिसाब से खेल रहा था। मुझे उम्मीद है कि आप भी मेरे स्ट्राइक रेट से खुश होंगे।

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी 99 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि पंजाब किंग्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 1 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए।

close whatsapp