करियर के दौरान इन तीन गेंदबाजों का सामना करने से बुरी तरह डरते थे एबी डिविलियर्स, किया बड़ा खुलासा
एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
अद्यतन - जुलाई 3, 2023 10:49 अपराह्न
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स दुनिया के हर गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते हुए नजर आते थे। बल्लेबाजी हो या फील्डिंग दोनों ही क्षेत्रों में एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी तलाश करना नामुमकिन है। एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
हाल ही में एबी डिविलियर्स आईपीएल 2023 के सीजन में जियोसिनेमा के लिए कमेंट्री करते हुए भी नजर आए थे। हाल ही में मिस्टर. 360 ने उन तीन गेंदबाजों के नाम का खुलासा किया है, जिनका सामना करना उनके लिए कठिन था।
इन गेंदबाजों से लगता है एबी डिविलियर्स को डर
एबी डिविलियर्स का कहना है कि, दिग्गज शेन वार्न, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान यह वह तीन गेंदबाज है। जिनका सामना करने में उन्हें काफी ज्यादा मुश्किलें हुई है। एबी डिविलियर्स ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने पहली बार 2006 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उनकी (शेन वार्न) स्किल और टेक्निक से ज्यादा उनका जो नाम था वो काफी था। मुझे उस समय ज्यादा अनुभव नहीं था और मुझे पता था कि उनका सामना करना आसान नहीं होगा।’
यह भी पढ़े- उनके पास ऐसे शॉट्स के भंडार हैं, जो मैंने कभी नहीं लगाए’, डिविलियर्स ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ
एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जैसे-जैसे मैं अनुभवी होता गया जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों की नई चुनौतियां आई। क्योंकि वह इतने प्रतिस्पर्धी थे कि वह कभी पीछे नहीं हटते थे, वह हमेशा आपके सामने होता है। वह जिस तरीके से अपने क्रिकेट खेलते हैं उसके चलते मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।’
एबी डिविलियर्स ने फिर अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने उसका कई बार सामने किया लेकिन वह हमेशा आपके सामने कमबैक करता था। मैंने उसे तीन छक्के मारे क्योंकि वह मुझे अगली गेंद पर आउट करने की कोशिश कर रहा था। और वो उस तरह के गेंदबाज है जिनका सामना करना मेरे लिए हमेशा मुश्किल रहा है और उनके प्रति मेरे मन में हमेशा बहुत सम्मान रहा है।’
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें