राहुल और अय्यर की वापसी पर बोले कप्तान रोहित, कहा- एशिया कप तक भी ये दोनों खिलाड़ी...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल और अय्यर की वापसी पर बोले कप्तान रोहित, कहा- एशिया कप तक भी ये दोनों खिलाड़ी……

इस वक्त NCA में रिहैब कर रहे हैं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल।

KL Rahul Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
KL Rahul Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 से ठीक पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट पर अपनी राय व्यक्त की। दरअसल दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अब दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, राहुल और श्रेयस दोनों अपनी चोट से उबर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापस आ सकें।

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2023 से पहले पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें कुछ बड़े मैचों के लिए टीम से बाहर बैठना पड़ा। अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल में नहीं खेल पाए थे। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल भी जांघ की चोट के कारण आईपीएल 2023 के बीच से बाहर होने के बाद क्रिकेट से दूर हैं।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट पर बोले जसप्रीत बुमराह

हालांकि, दोनों खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ठीक होने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी चोटों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि सर्जरी के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए वापसी करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

इंडिया टुडे के हवाले से रोहित शर्मा ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चार महीने से कुछ भी नहीं खेल रहे हैं। दोनों को चोट लगी उसके बाद उनकी सर्जरी हुई। मुझे पता है, मुझे एक बार सर्जरी करानी पड़ी थी और उसके बाद कैसा महसूस होता है, यह काफी कठिन है। हमें देखना होगा कि कैसे वे वापसी करते हैं, वे क्या करते हैं।”

वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पीठ की चोट के कारण लंबे अंतराल तक टीम से बाहर रहे थे अब वो टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाज आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।

इसके अलावा, इस दौरे के लिए बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। आयरलैंड सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 18 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो वो इस वक्त हार्दिक की अगुवाई में वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज खेल रही है।

close whatsapp