मेरे लिए वनडे में 300 रन भी बनाना कोई बड़ी बात नहीं है - रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे लिए वनडे में 300 रन भी बनाना कोई बड़ी बात नहीं है – रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

पिछले साल वनडे क्रिकेट में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लागए है, रोहित शर्मा जो 2017 के आखिर में विराट कोहली के आराम लेने की वजह से कप्तानी का भी भार काफी खूबसूरती से अपने कंधो पर उठाकर श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज में जीत दिलाई थी.

ट्रिपल सेंचुरी पर नजर

रोहित शर्मा जो वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक लगा चुके है उन्होंने अभी हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान वनडे क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि “जब मैंने 264 रन बनायें थे तो उसके बाद मैंने सोचा कि क्या मैं आज 300 भी बना सकता था और ऐसा ही आप टी20 के बारे में भी सोच सकते है जब आप शतक बना सकते है तो दोहरा शतक भी लगा सकते है.”

मैं इस तरह से सोचता हूँ

रोहित ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि “मैं सभी से कहता हूँ कि रिलेक्स होकर खेलो क्योंकी 264 और 300 के बीच में सिर्फ 36 रन का अंतर है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और मैं इसी तरह से अपने अवसर को देखता हूँ यदि आप किसी अच्छी पिच पर बल्लेबाजी करते है तो उसका आपको लाभ उठाना चाहिए लेकिन यदि आप किसी ऐसी पिच पर खेलते है जिसमे बल्लेबाजी में कठिनाई है तो आपको अपना समय देना चाहिए.”

मुझे पता है कैसे 200 बनाने है

200 रन को वनडे क्रिकेट में तीन बार बनाने के बारे में रोहित ने कहा कि “मुझे पता है कि 200 रन कैसे बनाने है क्योंकी मैं इसे तीन बार बना चुका हूँ लेकिन मुझे आप इतना बताइए कि यदि आप एक टॉप आर्डर के बल्लेबाज हो और आप पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने की सोचते है तो आप अपने दिन पर कुछ भी कर सकते है.”

close whatsapp