पहले कैच छोड़कर मैच हरवाया अब ट्वीट करके सबकी दया बटोरने की कोशिश कर रहे हैं शादाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले कैच छोड़कर मैच हरवाया अब ट्वीट करके सबकी दया बटोरने की कोशिश कर रहे हैं शादाब

फाइनल मुकाबले में शादाब खान ने छोड़े थे कुछ अहम कैच।

Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)
Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने फाइनल को 23 रनों से हराते हुए छठा एशिया कप खिताब अपने नाम किया। जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उनके खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उप-कप्तान शादाब खान ने मैदान पर अपने खराब प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांगी है और हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

शादाब खान, जो पाकिस्तान की टीम में सबसे बेहतर फील्डरों में से एक हैं, उन्होंने मैच के दौरान अहम समय पर दो कैच छोड़े। उन्होंने भानुका राजपक्षे का महत्वपूर्ण कैच छोड़ा और यह अंत में दोनों टीमों के बीच में हार का फासला तय कर गई।

मैच हारने के बाद शादाब खान ने किया ट्वीट

उन्होंने महत्वपूर्ण कैच छोड़ने पर निराशा व्यक्त की और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार के लिए खुद को दोषी ठहराते हुए माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान की तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि इस एशिया कप में उनके साथ क्या सकारात्मक बातें हुई।

मैच हारने के बाद शादाब खान ने एक ट्वीट किया। उस ट्वीट में लिखा कि, “कैच पकड़ने से मैच जीते जाते हैं। सॉरी, मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। टीम के लिए नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज ने अच्छा खेला और पूरा गेंदबाजी आक्रमण शानदार था। रिजवान ने कड़ा संघर्ष किया। पूरी टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, श्रीलंका को बधाई।

यहां देखिए शादाब खान का वो ट्वीट

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी के बदौलत 170 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 171 रनों पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिकार के अलावा पाकिस्तान के कोई भी बल्लेबाज इस मैच में नहीं चले।

close whatsapp