T20 वर्ल्ड कप 2024, फाइनल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब शॉट खेल रोहित और पंत वापस लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 वर्ल्ड कप 2024, फाइनल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब शॉट खेल रोहित और पंत वापस लौटे पवेलियन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

Rohit Sharma and Rishabh Pant (Pic Source-X)
Rohit Sharma and Rishabh Pant (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ओवर में 15 रन बनाए थे।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरा ओवर लेकर आए केशव महाराज ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बड़े विकेट हासिल किए। ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग में खड़े हेनरिक क्लासेन की ओर गई, जहां उन्होंने काफी अच्छा कैच पकड़ा और भारत को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा अपने शॉट से काफी निराश दिखे।

भारत को एक ही ओवर में लगे दो बड़े झटके

वहीं भारतीय कप्तान के बाद ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने केशव महाराज के ओवर की अंतिम गेंद पर काफी स्वीप शॉट खेला और गेंद बल्ले से लगकर हवा में गई। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने इस कैच को जबरदस्त तरीके से पकड़ा। इस तरह केशव महाराज ने एक ही ओवर में भारत के दो इन्फॉर्म बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया।

भले ही भारत ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी है, जो इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। फाइनल मुकाबले में अभी तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और पावरप्ले में तीन विकेट चटका चुके हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?