भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच हो सकता है रद्द, वजह है बेहद ही चौंकाने वाली
मैच के दौरान बीच में बारिश खलल डाल सकती है, जिसका असर इस मुकाबले पर देखने को मिल सकता है।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 11:08 पूर्वाह्न

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कंगारू टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर अब दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की है। बता दें दूसरा एक दिवसीय मुकाबला आज विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच के दौरान बारिश की संभावना बन रही है।
दूसरे वनडे मैच में बारिश की संभावना
दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च यानि आज विशाखापट्टनम में बारिश होने की संभावना है। बता दें बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक जताई गई है। साथ ही मैच के दौरान बादल भी छाए रहेंगे। दरअसल विशाखापट्टनम में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और आज भी हो सकती है। ऐसे में मैच के दौरान बीच में बारिश खलल डाल सकती है, जिसका असर इस मुकाबले पर देखने को मिल सकता है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। दरअसल पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। वहीं पिछले मैच में केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में इस मैच में भी एक बार फिर उनपर सबकी नजरें होगी।
वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी चोट के बाद शानदार वापसी की है। साथ ही मोहम्मद शमी ने भी पिछले मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से दूसरे वनडे मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस मुकाबले में वापसी करने को जरूर सोचेगी और सीरीज में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में रहेगी। बता दें पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।