एशेज 2021-22 में इंग्लैंड टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर अब इसके लिए खुद को दोषी मान रहे बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज 2021-22 में इंग्लैंड टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर अब इसके लिए खुद को दोषी मान रहे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में केवल चार विकेट ही लिए थे।

Ben Stokes. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)
Ben Stokes. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने एशेज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन को लेकर निराशाजनक बयान दिया है। एशेज में टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड को 4-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। जबकि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

आलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि उन्होंने एशेज में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। स्टोक्स एशेज से पहले मानसिक स्वास्थ्य के चलते के कारण ब्रेक पर थे।  एशेज से पहले वह अभ्यास नहीं कर सके जिससे वह सीरीज में उस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी सभी से उनको आशा थी। हालांकि स्टोक्स के अनुसार उनके प्रदर्शन ने टीम को नीचा दिखाया। स्टोक्स पांच मैचों की सीरीज में गेंद से केवल चार विकेट ही हासिल कर सके।

“मैं दोबारा ऐसा महसूस नहीं करना चाहता”- बेन स्टोक्स

द गार्जियन के मुताबिक़ बेन स्टोक्स ने कहा कि “जब भी मैं उस वक्त को याद करता हूं, मुझे लगता है मैंने खुद अपने प्रदर्शन से टीम को नीचा दिखाया है। मैंने खुद के अलावा अन्य लोगों को भी निराश किया है, यह मुझे सबसे ज्यादा दुःख देता है। मैं फिर कभी ऐसा महसूस नहीं करना चाहता। हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया से कुछ कठिन सबक लिए हैं।”

स्टोक्स ने आगे कहा “ऑस्ट्रेलिया को देखते हुए, हमने न केवल एक टीम के रूप में ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी सभी को निराश किया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस किया कि टीम को केवल मैंने अपने खराब प्रदर्शन से अधिक निराश किया।”

स्टोक्स ने यह भी कहा कि इंग्लैंड टीम को आगामी गर्मियों में काफी सीरीज खेलनी हैं जहां वे काफी क्रिकेट खेलेंगे। 30 वर्षीय ने यह भी स्पष्ट किया कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है।

close whatsapp