विराट को लेकर एक बार फिर सौरव गांगुली ने दिया उल्टा सीधा बयान
गुरूग्राम में कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने विराट पर दिया बयान।
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2021 10:14 पूर्वाह्न

भारतीय क्रिकेट में इस समय में विराट बनाम BCCI नहीं, विराट बनाम सौरव गांगुली चल रहा है। जहां वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान के बीच खुलकर जुबानी जंग तो नहीं हो रही, लेकिन फिर भी दोनों के बयान ये बताने के लिए काफी है कि विराट और गांगुली के दूसरे के खिलाफ हो चुके हैं। इस बीच सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तान पर खुलकर बात की है, साथ ही दादा का ये बयान फिर से बवाल मचा सकता है।
सौरव गांगुली ने विराट को लेकर बोली उटपटांग बात
जब से विराट की वनडे कप्तानी गई है, तब से क्रिकेट जगत 2 भागों में बट गया है। जहां एक हिस्सा गांगुली का साथ देने में लगा है, तो दूसरा हिस्सा कप्तान कोहली के साथ खड़ा है। सारा बवाल विराट की प्रेस वार्ता के बाद मचा था, जहां कप्तानी से हटाने जाने पर विराट ने बात की थी और कप्तान के साथ-साथ BCCI के बयान अलग-अलग थे। जिसके बाद सौरव ने भी इस बयान दिया था और कहा था कि BCCI इस पर अपने हिसाब से काम करेगा।
*गुरूग्राम में कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने विराट पर दिया बयान।
*मुझे कोहली का एटीट्यूड पसंद है लेकिन वह बहुत लड़ते हैं- गांगुली।
*तनाव के सवाल पर गांगुली ने कहा कि पत्नी या गर्लफ्रेंड देती हैं तनाव।
*फिलहाल कप्तानी के विवाद पर अब तक खुलकर नहीं बोले हैं दादा।
कप्तान के लिए अहम होगी ये सीरीज
दूसरी ओर विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। जहां पहले तो विराट सीरीज कर जीतकर आलोचकों को कड़ा जवाब देनी की कोशिश करेंगे, वहीं बल्लेबाजी में वो अपने शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे। विराट ने अपने आखिरी टेस्ट शतक 2 साल पहले लगाया था, ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया था। सीरीज का पहला मैच 26 तारीख से शुरू होगा, जिसे लेकर टीम इंडिया ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है।