IND vs AUS 3rd ODI: सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 3rd ODI: सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी 

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

Australia Cricket Team and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)
Australia Cricket Team and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को लेकर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 269 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, पर जब टारगेट का पीछा करने उतरे तो पूरी टीम सिर्फ 248 रन बना पाई और मैच को 21 रनों से गंवा दिया। तो वहीं इस मैच में नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 7 नंबर पर बल्लेबाजी करवाई गई थी।

दूसरी तरफ टीम इंडिया की इस रणनीति को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का मानना है कि यह सूर्यकुमार यादव का सही बैटिंग पोजिशन नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा- मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आया। मेरा मतलब, क्या सच में ऐसा है। ये रणनीति मेरी समझ से तो परे है।

साथ ही आकाश चोपड़ा ने वीडियो में सूर्यकुमार यादव के 3 गोल्डन डक को लेकर कहा- शायद हो सकता है कि यह वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ हो, जब कोई खिलाड़ी लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार बना हो। दो बार वह पगबाधा और एक बार बोल्ड आउट, इसे ही कहते हैं बुरा वक्त।

दूसरी तरफ आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो भारत ने मुंबई में हुए पहले वनडे मैच में जीत के साथ शुरूआत की थी। लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए वाइजैग और चेन्नई में हुए दूसरे व तीसरे वनडे मैच को क्रमश: 10 विकेट व 21 रनों से जीतकर, सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

close whatsapp