IPL 2022: क्या MI को हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं करने का अफसोस है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या MI को हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं करने का अफसोस है?

शेन बॉन्ड ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात!

Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व कौशल से बेहद प्रभावित हुए। 28-वर्षीय ने बतौर ऑलराउंडर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटन्स (GT) को अपना पहला आईपीएल (IPL) खिताब जीतने में अहम भमिका निभाई।

शेन बॉन्ड ने कहा अगर हार्दिक पांड्या इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा होते, तो यह टीम के लिए फायदे की बात होती। हालांकि, उन्होंने कहा टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर की, खासकर उनके नेतृत्व गुणों के कारण, आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जरूरत होगी।

शेन बॉन्ड ने की हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक की तारीफ

शेन बॉन्ड ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: “हार्दिक पांड्या बहुत अच्छे कप्तान हैं। हार्दिक और मैं एक ही सीजन में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, इसलिए मैंने उसके साथ काफी समय बिताया हैं। इतने सालों तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बाद एक नई टीम से जुड़ना और वो भी कप्तानी करना, थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन हार्दिक ने इस नई भमिका में बेहद शानदार काम किया, बतौर कप्तान ट्रॉफी भी जीती और इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद उन्होंने बतौर ऑलराउंडर भी बेहतरीन योगदान दिया।”

उन्होंने आगे बताया: “अगर व्यक्तिगत रूप से बताऊं तो मुझे उसकी याद आती है। अगर वह हमारी टीम में होता, तो हमारे लिए अच्छा होता, क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। भारत को भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उनकी जरूरत है, क्योंकि उन्होंने साबित कर दिया है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी और कप्तान हैं।”

Umran Malik (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik (Photo Source: IPL/BCCI)

शेन बॉन्ड ने अंत में उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा वह युवा तेज गेंदबाज को हर हाल में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल करते, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छी गेंदबाजी की और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनकी तेजतर्रार गति उनका हथियार है क्योंकि जब वह विकेट लेते हैं, तो नए खिलाड़ियों के लिए उनके खिलाफ स्कोर करना लगभग असंभव हो जाता है। हालांकि, उमरान को अभी भी अपनी गेंद और गति को कैसे नियंत्रित करना हैं, इस पर काम करने की जरूरत है।

close whatsapp