शाहीन के चोट से अनजान ससुर शाहिद अफरीदी!, पूर्व क्रिकेटर का सामने आया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहीन के चोट से अनजान ससुर शाहिद अफरीदी!, पूर्व क्रिकेटर का सामने आया बयान

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

Shahid Afridi and Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)
Shahid Afridi and Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान की टीम इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहले टेस्ट में मेजबान टीम से मात खाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इन दो टेस्ट मैचों में शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि गति में गिरावट के बावजूद उन्हें चोट लगी है।

उन्होंने कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ियों खासकर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन से अधिक उम्मीदें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो अपने खेल को मैनेज नहीं करते, उसके लिए समस्या हो सकती है।

शाहिद अफरीदी ने कहा, मुझे कभी नहीं लगा कि शाहीन को चोट लगी है। अगर आप चोटिल हैं तो आप एक तेज गेंदबाज के रूप में नहीं खेल सकते। वह अपनी जिम्मेदारी जानते हैं और वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। तेज गेंदबाजों से हम उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि अतीत में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

हमें मजबूत बेंच की जरूरत- शाहिद अफरीदी

उन्होंने कहा कि बाबर आजम, शाहीन आदि ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि हम उनसे हर मैच में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। क्रिकेट में निरंतरता चुनौतीपूर्ण है। मैंने हमेशा से कहा है कि जब तक हमारी बेंच मजूबत नहीं होगी तब तक हम बेस्ट निर्णय नहीं ले पाएंगे।

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ए टीम को प्रमुख टीम की तरह मजबूत होना चाहिए। ताकि अगर शाहीन या बाबर या रिजवान नहीं है तो हमारे पास खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने का बहाना नहीं होगा। जब हमारी बेंच मजबूत होगी, तो हमारे पास कोई बहाना नहीं होगा।

टेस्ट सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बड़ी जीत के बाद एमसीजी में दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करके पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें-  ‘कोई एक गेंदबाज पर निर्भर नहीं रह सकता’, सेंचुरियन में हार के बाद बॉलर्स पर भड़के रोहित शर्मा

close whatsapp