कप्तान बनने को लेकर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरी कभी कोई इच्छा नहीं थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान बनने को लेकर बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरी कभी कोई इच्छा नहीं थी

भारत में एक भी मैच जीतना कठिन है- बेन स्टोक्स

Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वहीं मुकाबले से पहले स्टोक्स ने Jio Cinema पर ‘इनसाइड-आउट विद बेन स्टोक्स’ शीर्षक से आयोजित एक इंटरव्यू में बैज़बॉल, लीडरशिप, टेस्ट क्रिकेट और ब्रेंडन मैकुलम, स्टीफन फ्लेमिंग व एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की।

बैजबॉल पर बात करते हुए स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, यह एक मुहावरा है जो मीडिया द्वारा बनाया गया है। कुछ ऐसा जिसे हम आजमाते हैं और उससे दूर रहते हैं। यह सिर्फ इस बात से आया है कि हम पिछले दो वर्षों में क्या करने में कामयाब रहे हैं और हमने कैसे खेला है। ज़रूरी नहीं कि हम इसे पसंद करें। जब भी वह शब्द सामने आता है, हम बस यह कहने की कोशिश करते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलता है।

इसके बारे में कभी सोचा नहीं था- बेन स्टोक्स

खुद को एक कप्तान के रूप में देखने पर बेन स्टोक्स ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी करने की मेरी कभी कोई आकांक्षा नहीं थी या मैंने वास्तव में इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा था। किसी भी लेवल पर इसको लेकर मुझ पर वास्तव में बहुत अधिक ज़िम्मेदारी नहीं थी। यह अवसर मेरे सामने आया और यह कुछ ऐसा था जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था।

उन्होंने कहा, इस भूमिका का मैंने आनंद लिया और एक व्यक्ति के रूप में परिपक्व होने में मदद मिली। मैं वास्तव में चीजों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी का आनंद ले रहा हूं।

भारत को भारत में हराने की चुनौती पर बोलते हुए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, भारत में एक भी मैच जीतना कठिन है, पांच मैचों की सीरीज की तो बात ही छोड़ दीजिए। यह किसी भी टीम के लिए एक मिशन रहा है जो भारत का कायापलट करने के लिए यहां आई है। हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। हमारे सामने एक अद्भुत अवसर है। हमने जो टीम चुनी है, उसमें स्पिनर से लेकर सीम गेंदबाज और बल्लेबाज शामिल हैं, मुझे लगता है कि यह हमें भारत में सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका देगी।

 

close whatsapp