अपने शानदार परफॉरमेंस को लेकर राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा- मैं रातों-रात मैच विनर नहीं बना - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने शानदार परफॉरमेंस को लेकर राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा- मैं रातों-रात मैच विनर नहीं बना

राहुल तेवतिया ने कहा कि, मुझे यह भूमिका 2020 में दी गई थी जब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता था।

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी राहुल तेवतिया को मैच फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने शानदार पारी के दम पर बहुत सारे मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है। आईपीएल 2023 में भी उनका यह फॉर्म बरकरार है।

बता दें सबसे सफल मैच फिनिशर बनने के लिए राहुल तेवतिया ने कड़ी मेहनत की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत के बाद उन्होंने बताया कि रातों-रात कुछ नहीं होता। मैच फिनिशर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

मैच फिनिशर बनने के लिए मैंने की है कड़ी मेहनत- राहुल तेवतिया

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राहुल तेवतिया ने कहा कि, कुछ भी रातों रात नहीं होता है। मुझे यह भूमिका 2020 में दी गई थी जब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता था। जब उन्होंने मुझे यह भूमिका दी तो स्पस्टता थी। आपके पास 14 लीग मैच है और इस स्थिति में आपको आठ या नौ बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर आपकी टीम खराब प्रदर्शन करती है और आपको 10 या 11 वें ओवर में बल्लेबजी करने का मौका मिलता है तो ये अलग बात है। लेकिन ज्यादातर समय आपको 13 वें और 14 वें ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। मैं पिछले तीन साल से एक ही चीज का प्रैक्टिस कर रहा हूं।

राहुल तेवतिया ने कहा कि, मैं खुद को लक्ष्य देता हूं और मैं बहुत सारे मैच सिमुलेशन खेलता हूं, जो मुझे यह बताता है कि मैं मुकाबले में कब रिस्क उठा सकता हूं और मैच को कैसे खत्म कर सकता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस बात को जानना ज्यादा महत्वपूर्ण है कि, आपको सही समय और सही गेंदबाज के बारे में पता हो। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप 10 में से 10 मैच को खत्म कर सकते हैं, हां लेकिन आप ज्यादातर मैचों को खत्म कर सकते हैं, जैसे पिछले सीजन से गुजरात टाइटंस कर रहा है।

close whatsapp