गलती से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री को भेज दिया पैट कमिंस ने मैसेज, मांगनी पड़ी थी माफी, पढ़े दिलचस्प किस्सा
उस एक मैसेज के लिए कमिंस को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मांगनी पड़ी थी माफी।
अद्यतन - जनवरी 10, 2023 3:39 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्काॅट माॅरिसन से जुड़ा एक मजेदार और दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। कमिंस ने कहा कि माॅरिसन ने उन्हें ‘लीजेंड्स’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था, लेकिन वह पहले से ही एक ‘लीजेंड्स’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़े हुए थे।
इसके बाद कमिंस ने बताया कि उन्होंने गलतफहमी की वजह से गलती से एक मैसेज स्काॅट माॅरिसन को भेज दिया था। कमिंस ने आगे बताया कि इस मैसेज को उन्होंने तुरंत डिलीट किया और इस वाक्या के लिए उन्होंने पीएम से माफी भी मांगी थी।
कमिंस ने शेयर किया मजेदार किस्सा
बता दें कि अमेजन प्राइम की डाॅक्यूमेंट्री द टेस्ट की दूसरी सीरीज के पहले एपिसोड में कमिंस ने इस मजेदार वाक्या का जिक्र किया है। कमिंस ने कहा, मैंने अपना फोन खोला और मुझे स्कॉट मॉरिसन ने जस्टिन लैंगर के साथ ‘लीजेंड्स’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था।
कमिंस ने आगे कहा, हमारा पहले से ही एक लीजेंड्स नाम का ग्रुप था, जिसमें मैं, हॉफ (जोश हेजलवुड) और स्टार्सी (मिचेल स्टार्क) थे। उम्मीद है कि मैं आगे से गलत ग्रुप में कुछ भी नहीं भेजूंगा। वहीं इस मसले पर पैट कमिंस ने सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड को कहा कि, मुझे लगता है कि यह एक स्टैट, मेम या कुछ और था जो सामने आया था। मैंने इसे गलत ग्रुप में भेज दिया था। साॅरी पीएम।
कमिंस की लीडरशिप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि जब से ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस ने संभाली है तब से कंगारू टीम खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले साल उन्होंने घर में वेस्टइंडीज का 2-1 से सफाया किया और इसके बाद हाल में ही साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया 9 जनवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।