'जब मैं 98 रन पर था तो कोहली गेंदों को ब्लाॅक कर रहे थे' विराट के जैस्चर की तारीफ करते हुए क्रिस गेल ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जब मैं 98 रन पर था तो कोहली गेंदों को ब्लाॅक कर रहे थे’ विराट के जैस्चर की तारीफ करते हुए क्रिस गेल ने दिया बड़ा बयान

क्रिस गेल ने पहला शतक केकेआर की ओर से खेलते हुए आईपीएल में लगाया था 

Chris Gayle and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Chris Gayle and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 के दौरान विराट कोहली से जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा फैंस के साथ साझा किया है। बता दें कि गेल ने साल 2011 में राॅयल चैलेंजर्स के लिए पहला शतक लगाया था और वह आईपीएल में 6 शतक लगा चुके हैं, जोकि किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस लीग में लगाए शतकों में सबसे अधिक है।

तो वहीं अब आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ एक चर्चा में क्रिस गेल ने विराट कोहली के जैस्चर की तारीफ करते हुए, एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि कैसे एक मैच के दौरान विराट ने गेल के शतक जड़ने में मदद की थी।

कोहली को लेकर गेल ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि एबी डिविलियर्स के साथ आईपीएल बोल्ड डायरीज के एक एपिसोड में क्रिस गेल ने इस मजेदार किस्से के बारे में जानकारी दी है। गेल ने कहा- मुझे याद है कि जब मैं आरसीबी के लिए पहले मैच में 98 रन पर था, तब विराट कोहली कुछ गेंदों को डाॅट कर रहे थे, उन्होंने ऐसा किया ताकि मैं अपना पहला आईपीएल शतक टीम के लिए बना सकूं।

बता दें कि यह बात साल 2011 के बैंगलोर बनाम कोलकाता मैच की है। जब गेल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, और आरसीबी को जीत के लिए 14 गेंदों में 2 रन की जरूरत होती है। तो वहीं गेल के साथ उस समय दूसरे छोर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, जो गेल का शतक बनने के लिए 18वें ओवर की कुछ गेंदों को डाॅट खेलते हैं।

तो वहीं इसके बाद गेल 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपने शतक को पूरा करते हैं और मैच को आरसीबी 9 विकेट से अपने नाम कर लेती है।

देंखे वीडियो

बता दें कि गेल ने आरसीबी के लिए कुल 3163 रन बनाए हैं और आईपीएल में वह 142 मैचों में 39.72 की औसत से 4965 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 8वें नंबर पर आते हैं।

close whatsapp