दीप दासगुप्ता के अनुसार टी-20 फॉर्मेट में यह चीज सबसे ज्यादा अहम भूमिका अदा करती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीप दासगुप्ता के अनुसार टी-20 फॉर्मेट में यह चीज सबसे ज्यादा अहम भूमिका अदा करती है

लय और विश्वास यह दोनों ही टीमों को मुकाबले के अगले पड़ाव की ओर ले जाते हैं।

Deep Dasgupta. (Photo Source: Twitter)
Deep Dasgupta. (Photo Source: Twitter)

चाहे कोई भी खेल हो और खेल का कोई भी टूर्नामेंट आपको अपनी और अपने टीम की लय को बेहतर बनाकर रखना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में कई टीमों के अंदर लय की कमी साफ-साफ देखी जा सकती है। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने 8 मुकाबलों में 1 में भी जीत हासिल नहीं की है वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस 7 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज कर चुकी है।

साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती चार मुकाबलों में हार झेली थी लेकिन उसके बाद लगातार पांच मुकाबले जीते और उसके बाद प्लेऑफ में भी जगह बनाई और फिर उस साल की ट्रॉफी भी अपने नाम की। ऐसा ही कुछ हमने साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए देखा था। उन्होंने शुरुआती 7 मुकाबलों में 2 में ही जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में आखिरी 7 मुकाबलों में वो 6 जीते और उस साल रनरअप बनकर निकले।

लय और आत्मविश्वास टी-20 में दोनों बेहद जरूरी: दीप दासगुप्ता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने क्रिकट्रैकर के ‘नॉट जस्ट क्रिकेट शो’ प्रजेंटेड SKY247.NET पर बातचीत करते हुए बताया कि, लय और विश्वास यह दोनों ही टीमों को मुकाबले के अगले पड़ाव की ओर ले जाते हैं। प्रदर्शन के साथ ही खिलाड़ियों के मन में अजीब सा डर बैठ जाता है। इसी डर को खिलाड़ियों से दूर करना बेहद जरूरी है। दीप की माने तो लय टीम को आत्मविश्वास देती है। जिससे वो आगे आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाए।

उन्होंने आगे कहा कि हार के बाद ब्रेक लेना जरूरी है जिससे टीमें या खिलाड़ी अपनी कमजोरी समझ सके और आगे जाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। लय और आत्मविश्वास टी-20 क्रिकेट में बड़ी भूमिका अदा करती हैं। दीप दासगुप्ता ने IPL का उदाहरण देकर कहा कि, जैसे कि आप शेड्यूल्ड देख सकते हैं।

टीमों को अपने मुकाबले खेलने के बीच में ज्यादा ब्रेक नहीं मिलता है। शायद यही वजह है कि कई टीमें इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। ब्रेक से खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिलता है और पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की सोच के साथ उतरना काफी अहम हो जाता है।

close whatsapp